spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup ENG vs AFG:इंग्लैंड के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, इतिहास रखेगा याद

T20 World Cup ENG vs AFG:टी20 वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच पर्थ में मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी पारी 19.4 ओवर में 112 रनों पर सिमट कर रह गई। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने पांच विकेट चटकाए। इस मैच की खास बात ये रही कि सभी बल्लेबाज कैच ऑउट हुए।

बता दें कि इंग्लैंड के गेंदबाज सैम करन के अलावा क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने भी दो-दो विकेट चटकाए। अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने 32 और उस्मान गनी ने 30 रनों की दमदार पारी खेली। इससे पहले शनिवार को सुपर 12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से करारी शिकस्त चली।

सैम करन ने लूट ली महफिल

आज के इस मैच में सैम करन ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूट ली। उन्होने सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में जोड़ लिए। इस हिसाब से इंग्लैंड के टी20 क्रिकेट इतिहास में इस गेंदबाज का नाम दर्ज हो गया है। इसी के साथ वो इस फॉर्मेट में टीम की तरफ से 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts