- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup ENG vs AFG: ओपनिंग से पहले क्यों परेशान हुई इंग्लैंड,...

T20 World Cup ENG vs AFG: ओपनिंग से पहले क्यों परेशान हुई इंग्लैंड, इस एक खिलाड़ी पर भी संदेह, जानें क्या है वजह

- विज्ञापन -

T20 World Cup ENG vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप में असली रोमांच की शुरुआत शनिवार यानि 22 अक्टूबर से होगी। पहला मुकाबला इंग्लैंड-अफगानिस्तान के बीच ऑप्टस स्टेडियम बर्सवुड में खेला जाएगा। लेकिन ओपनिंग मैच से पहले इंग्लैंड की चिंता बढ़ गई है।

क्यों परेशान है इंग्लैंड

दरअसल इंग्लैंड के सीमर ऑलराउंडर क्रिस वोक्स अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप के ओपनर के खेलने पर संदेह में हैं। क्योंकि वोक्स क्वाड स्टिफनेस से जूझ रहे हैं अब उनकी इस चोट से पावरप्ले और डेथ ओवर्स में इंग्लैंड की चिंता बढ़ सकती है।

वैसे भी पूरे टूर्नामेंट के लिए फॉर्म में चल रहे सीमर रीस टोपले पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। टॉपले की जगह लेने वाले बाएं हाथ के टायमल मिल्स पैर की चोट से उबरने के बाद मैदान पर दिखाई दिए हैं।

A year of change and growth 🏏

Ready to give it all on the biggest stage.

Our journey to the #T20WorldCup

— England Cricket (@englandcricket) October 21, 2022

वोक्स पर जोखिम नहीं लेना चाहते

बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का कहना है कि वोक्स पर आप जोखिम नहीं लेना चाहते लेकिन मुझे लगता है कि वो अच्छा महसूस कर रहा है। देखा जाए तो वो टीम के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी हैं और पावरप्ले के दौरान काफी प्रभावी हैं। कहीं ना कहीं इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ नए गेंदबाज हो सकते हैं।

हम एक खतरनाक टीम

इस दौरान बटलर ने टॉपले के लिए भी निराशा जताई।  जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि इंग्लैंड फेवरेट है तो उन्होंने कहा वो ऑस्ट्रेलिया को टैग देना पसंद करते हैं। और कहा कि मुझे लगता है कि हम एक खतरनाक टीम हैं जिसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जीत सकते हैं और यह टी20 क्रिकेट में बहुत बड़ी बात है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version