spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup IND vs PAK: क्रिकेट जगत के इस दिग्गज की पाकिस्तान को धमकी, कहा- नहीं खेलना चाहिए भारत के खिलाफ मैच

T20 World Cup IND vs PAK: एक तरफ भारत-पाकिस्तान 23 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज करने को तैयार है तो दूसरी तरफ इस वक्त पाकिस्तान मीडिया में BCCI सचिव जय शाह के एक बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है।  जय शाह ने ये बयान एशिया कप को लेकर दिया था। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने धमकी दी है कि पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए।

क्या कहा था जय शाह ने?

बता दें कि 2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। इसी को लेकर BCCI सचिव जय शाह ने कहा था कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी। टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए जा सकती है लेकिन पाकिस्तान नहीं ।

पाकिस्तानी मीडिया में मचा हडकंप

जय शाह के इसी बयान को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में चर्चा हो रही है और अब कोई पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करने की सलाह दी जा रही है तो कोई टीम इंडिया के बिना ही एशिया कप के आयोजन की बात कह रहा है।

23 अक्टूबर को होना है भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला

इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है जिसमें 23 अक्टूबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। फैंस की इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है और इसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। मैच के टिकट बुकिंग शुरू होने के 10 मिनट में ही सोल्ड आउट हो गए थे। लेकिन देखना होगी कि हाल ही में हुए इस बवाल का क्या असर होता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts