spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Team India: एशिया कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर BCCI ने भी जताई चिंता

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा जिसके कारण टीम फाइनल से भी बाहर हो गई थी। भारत ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत दर्ज हासिल कर सुपर-चार में प्रवेश किया था लेकिन इसके बाद रोहित ब्रिगेड मोमेंटम गंवा बैठी और पाकिस्तान के साथ ही श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 

टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की बात करें तो एशिया कप में मिडिल ओवर्स के दौरान बल्लेबाजों का अपना रवैया था। देखा जाए तो मिडिल ओवर्स में भारतीय बल्लेबाज उतनी तेजी से रन नहीं बना पाए और विकेट्स भी खो बैठे। यहां तक कि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भी केवल 62 रन बने जबकि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार के मैच में भी 15 ओवरों में ही 62 रन बनाए गए और इस बीच भारत ने एक विकेट खोया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम चयन के दौरान एशिया कप में राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई जहां  मिडिल ओवर्स में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अहम मुद्दा रहा। 

BCCI की तरफ से भी कहा गया है कि निश्चित तौर पर समस्याओं की बजाए समाधान पर ध्यान दिया गया और इस पर चर्चा हुई कि टी20 विश्व कप के दौरान किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। 

वैसे आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले इस बात की चर्चा थी कि ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन बैठक में उनके नाम पर चर्चा तक नहीं की गई थी।इसके अलावा पंत को बाहर करने पर चर्चा नहीं हुई।

और पढ़िए  –

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts