7 मार्च से होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया धर्मशाला पहुंच गई है। इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में टीम इंडिया प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हो सकते हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्क्वॉड का हिस्सा हैं, अब उनका खेलना भी तय ही है। वहीं दूसरी ओर फॉर्म से जूझ रहे रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पड्डीकल डेब्यू कर सकते हैं।
धर्मशाला में तेज गेंदबाजों पर रहेगा फोकस
धर्मशाला के मैदान में स्पिन के मुकाबले पेस को ज्यादा मदद मिलती है, इसलिए टीम इंडिया 3 पेसर्स के साथ खेलने उतर सकती है। यहां अब तक हुए 20 इंटरनेशनल मैचों में करीब 62 प्रतिशत विकेट तेज गेंदबाजों को मिले हैं वहीं स्पिनर्स को 248 में से 95 विकेट ही मिले, यानी दोनों ही टीमें एक्स्ट्रा पेसर को मैदान में उतारने के बारे में सोच सकती है। टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और मुकेश कुमार हैं।
बुमराह करेंगे वापसी
आकाश और सिराज ने पिछला टेस्ट खेला था, वहीं बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। आकाश दीप ने अच्छा किया, इसलिए उन्हें बुमराह और सिराज के साथ मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच को देखते हुए टीम इंडिया 3 पेसर्स को प्लेइंग-11 में मौका दे सकती है। लेकिन इसके लिए 3 में से किसी एक स्पिनर को बाहर बैठना पड़ेगा।
कुलदीप को पड़ सकता है बैठना
रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव तीनों ने पिछला मैच खेला था। अश्विन और जडेजा अपनी बॉलिंग से ही किसी भी वर्ल्ड क्लास टीम की प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं। इनकी बैटिंग भी बहुत शानदार है। दूसरी ओर कुलदीप ने पूरी सीरीज में इंग्लिश बैटर्स को परेशान किया। उनकी बैटिंग भी अच्छी रही, लेकिन अश्विन और जडेजा का अनुभव ज्यादा है इसलिए कुलदीप को ही बुमराह के लिए जगह खाली करनी पड़ सकती है।
ये खिलाड़ी करगे डेब्यू!
टीम इंडिया दूसरा बदलाव बल्लेबाजी में कर सकती है। दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार को लगातार 3 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला। लेकिन वो एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके। 6 पारियों में उनके नाम 63 रन रहे। ऐसे में उन्हें आखिरी मैच में बेंच पर बैठाया जा सकता है। वहीं लेफ्ट हैंड बैटर देवदत्त पड्डीकल रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में 4 ही मुकाबलों में 556 रन बना चुके हैं। उनके नाम 3 सेंचुरी रहीं, जिनमें 193 रन बेस्ट स्कोर रहा। तीसरे टेस्ट में उनसे डेब्यू कराया जा सकता है।