spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Team India: T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके हैं ये दो प्लेयर, अब बदलेंगे भारत की किस्मत!

T20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक का टीम में शामिल होना वाकई किसी कहानी से कम नहीं है। जहां 2021 में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के मुकाबलों के दौरान कमेंट्री कर रहे था तो वहीं इस साल भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरने की तैयारी कर रहे हैं। इसके पीछे उनकी मेहनत का ही फल है। 

इस तरह की टीम में वापसी 

दिनेश कार्तिक ने 37 साल की उम्र में IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपने दम पर भारत टीम में फिर से जगह बनाई थी। फिर जितने भी मौके मिले वो उन्हे भुनाने में लगातार सफल रहे। देखा जाए तो एशिया कप में कार्तिक को ज्यादा मौके नहीं मिले हालांकि इस बात को लेकर काफी सवाल खड़े हुए क्योंकि उनकी जगह प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत लगातार फ्लॉप ही रहे। लेकिन अब शायद  टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दिनेश कार्तिक विकेटकीपर के रुप में टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं।

वैसे आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक दूसरी बार किसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं क्योंकि इससे पहले कार्तिक 2007 में धोनी का कप्तानी वाली टीम का हिस्सा थे, तब धोनी की कप्तानी में पहला विश्व कप जीता था। उस टीम में कार्तिक के अलावा रोहित शर्मा भी भारतीय टीम में शामिल  थे, अब एक बार फिर 15 साल बाद रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक टी20 टीम खेलेंगे। ॉ

देखा जाए तो पिछले साल T20B WORLD Cup में ‘मेन इन ब्लू’ को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद सुपर-12 स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था। हालांकि 2007 में  भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। भारतीय टीम अब 15 साल बाद एक बार फिर इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलियाई की जमीन पर टी20 विश्व कप जीतकर इस सूखे को खत्म करेगी। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में ICC खिताब जीता था। तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts