- विज्ञापन -
Home Sports दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका ने 6...

दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 220 रन, रचिन ने झटके 3 विकेट

पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र 3 विकेट ले चुके हैं।

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से हैमिल्टन में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन आज साउथ अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम की तरफ से रुआन डे स्वार्ट 55 और शॉन वॉन बर्ग 34 रन बनाकर नाबाद लौटे।
खराब रही शुरुआत
स्वार्ट ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। कीवी टीम से रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत रही। विकेटकीपर-बैटर क्लाइड फोर्च्यून बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद टीम को दूसरा झटका कप्तान नील ब्रांड के रूप में लगा। ब्रांड 25 रन बनाकर आउट हुए। रेनार्ड वान टोंडर 32 रन बनाकर आउट हुए।
रचिन ने झटके तीन विकेट
जुबैर हमजा ने 20 और डेविड बेडिंघम ने 39 रन बनाए। कीगन पीटरसन 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र 3 विकेट ले चुके हैं। उनके अलावा मैट हेनरी, विलियम ओरूर्के और नील वेगनर को 1-1 विकेट मिला। कप्तान टिम साउदी ने 21 ओवर में 54 रन दिए। इस दौरान उन्होंने 7 मेडन ओवर फेकें। सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड- टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, नील वैगनर और विलियम ओरूर्के।
साउथ अफ्रीका- नील ब्रांड (कप्तान), क्लाइड फोर्च्यून, रेनार्ड वान टोंडर, जुबैर हमजा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, रुआन डे स्वार्ट, शॉन वॉन बर्ग, डेन पीड्ट, शेफो मोरेकी और डेन पैटरसन।

- विज्ञापन -
Exit mobile version