रांची में आज से पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए महिला हॉकी का क्वालिफायर टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट की टॉप-3 टीमों को जुलाई-अगस्त में होने जा रहे पेरिस ओलिंपिक का टिकट मिलेगा। ये मुकाबले 7 दिनों तक चलेंगे और रोजाना 4 मैच खेले जाएंगे।
आज से ओलंपिक क्वालिफायर टूर्नामेंट शुरू
सभी मैच मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में होंगे। इस मैदान पर टीम इंडिया ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला अमेरिका से होगा। मैच आज शाम सात बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पेरिस ओलिंपिक का टिकट हासिल करने के मकसद से मैदान में उतरेगी।
- विज्ञापन -The FIH Hockey Olympic Qualifiers 2024 is here! Action begins on Day 1 in Ranchi & Valencia as 20 teams begin their hunt for the podium, that will earn them a place at the Olympic Games #Paris2024! #EnrouteToParis
📲 – Download the https://t.co/igjqkvzwmV app to stream all the… pic.twitter.com/UsRS0Wbe18
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 12, 2024
भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने कहा है कि उनकी टीम मजबूत है और जीत के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी। निक्की प्रधान को उप कप्तान की जिम्मेदारी मिली है। भारत अपनी अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया के बिना मैदान में उतर रहा है, क्योंकि योगिता से पहले उनके गाल की हड्डी में फ्रैंक्चर हो गई थी।
स्टेडियम में होगी फ्री एंट्री
मैच देखने के लिए किसी तरह का पैसा नहीं लगेगा। जो भी दर्शक मैच देखना चाहते हैं वह पहले पहुंचकर अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं और पूरे मैच का आनंद ले सकते हैं। यानी कि एंट्री फ्री होगी। स्टेडियम भर जाने के बाद गेट बंद कर दिया जाएगा। दर्शक स्टेडियम में मैच नहीं देख सकेंगे। उनके लिए मोराबादी मैदान में लगे बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगे हैं, जहां वो मैच का आनंद ले सकेंगे।
पूरे मैच का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर होगा। इसके अलावा मैच को स्पोर्ट्स18 और स्पोर्ट्स18 एचडी पर भी देख सकते हैं।