- विज्ञापन -
Home Sports न्यूजीलैंड से ले लिया सारा बदला, 12 साल बाद वर्ल्ड कप के...

न्यूजीलैंड से ले लिया सारा बदला, 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत, ट्रॉफी से एक कदम दूर टीम इंडिया

पहली बार भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हरा दिया है। भारत ने विश्वकप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। विश्वकप का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड को किसी नॉकआउट मैच में हराया है। इसी के साथ ही 2019 विश्वकप सेमीफाइनल के हार का बदला भी ले लिया है।

न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियम्सन ने शानदार 69 रनों की पारी खेली, वहीं डेरिल मिचेल 134 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। शमी ने इस वर्ल्ड कप में तीसरी बार 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। मिचेल दूसरा शतक जमाकर आउट हुए।

शमी ने झटके शानदार 7 विकेट

मोहम्मद शमी ने शानदार 7 विकेट लिए है और इस विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। वहीं कुलदीप यादव, सिराज और बुमराह को 1-1 विकेट मिला है।
कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड
आज के सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी थी। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली उसके बाद शुभमन गिल 79 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए और मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया और सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया वहीं किसी भी विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
अय्यर ने जमाया शतक
वहीं श्रेयर अय्यर ने आज के मैच में शानदार 66 गेंदों में शतक जमाया। विश्वकप में ये उनका दूसरा लगातार शतक है। इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ शानदार 128 रनों की पारी खेली थी। सुर्यकुमार यादव एक रन बनाकर आउट हुए।
NZ के बॉलर का हुआ बुरा हाल
वहीं न्यूजीलैंड के बॉलर काफी महंगे साबित हुए। ट्रेंट बोल्ट और टीम साउदी ने काफी रन लुटाए। साउदी को तीन विकेट और ट्रेंड बोल्ट को 1 विकेट मिला। वहीं लॉकी फर्ग्यूसन ने 8 ओवर में 65 रन दिए।

- विज्ञापन -
Exit mobile version