U19 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है। क्रिकेट को भविष्य के सितारे देने वाला अंडर-19 वर्ल्ड कप आज से साउथ अफ्रीका में शुरू होगा। इसमें कइयों के मुस्तकबिल बनेंगे और कई ख्वाब हकीकत का रूप लेंगे। भारत टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन होने के साथ-साथ पांच बार का विजेता भी है, ऐसे में दूसरी टीमों का फोकस भारत का दबदबा तोड़ने पर भी होगा। यह टूर्नामेंट का 15वां एडिशन है। टी-20 फॉर्मेट में होने वाले सीजन में पांच स्थान आयोजन की मेजबानी करेंगे, जिसमें कुल 24 दिन के भीतर फाइनल समेत 41 मैच खेले जाएंगे।
U19 WC के चार ग्रुप में 16 टीमें ले रही हिस्सा
टूर्नामेंट के पहले दिन यूएसए और आयरलैंड आमने-सामने होंगे, जबकि साउथ अफ्रीका की टक्कर वेस्टइंडीज से होगी। यह टूर्नामेंट 11 फरवरी तक चलेगा जब बेनोनी में फाइनल खेला जाएगा। 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी, जिसमें 12 टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा। इनसे टॉप दो-दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी जो बेनोनी में ही 6 और 8 फरवरी को होगा।
भारत के ग्रुप में कौन-कौन?
भारत को शनिवार को पहले मैच में बांग्लादेश से खेलना है। ग्रुप-ए में भारत और बांग्लादेश के अलावा अमेरिका और आयरलैंड भी है। पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला जाना था, लेकिन नवंबर में जब आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया तो मेजबानी दक्षिण अफ्रीका के पास ट्रांसफर कर दिया गया, जिससे उन्हें 1998 और 2020 के बाद तीसरी बार मेजबान बनाया गया।
A brand new format in the ICC U19 Men's Cricket World Cup 2024 for the next generation to showcase their talent 🎇#U19WorldCup pic.twitter.com/nKQAZf92xr
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) December 11, 2023
कहां देखें मैच?
भारत में अंडर-19 वर्ल्ड कप के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार नेटवर्क के पास है। टीवी पर मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल इसका सीधा प्रसारण करेगे जबकि हॉटस्टार मोबाइल एप पर भी आप वर्ल्ड कप का लुत्फ उठा सकते हैं।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जानिए
भारतीय टीम में अर्शिन कुलकर्णी भी हैं जो आईपीएल में अनुबंध पाने वाले इस टीम के दो खिलाड़ियों में से हैं। महाराष्ट्र प्रीमियर लीग की खोज अर्शिन ने टूर्नामेंट में नौ सिक्स लगाए थे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने अरावेली अश्विन के साथ करार किया है, जिन्होंने नवंबर में चार देशों की सीरीज में 93 गेंद में 163 रन बनाए थे। पिछले साल कूच बिहार ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे मुशीर खान और कप्तान उदय सहारन पर भी नजरें होंगी। भारतीय टीम राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कई शिविरों के बाद यहां आई है और इसने दो ही टूर्नामेंट (एशिया कप और साउथ अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज) खेले हैं।
A look back at the winners of the #U19WorldCup over the years 🏆😍
Who will lift the trophy in 2024?
More 📲 https://t.co/BiI4o6Gkqd pic.twitter.com/mNWtm88fvy
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 15, 2024
अंडर-19 ने भारत को कई सितारे दिए
अंडर-19 वर्ल्ड कप ने ही क्रिकेट जगत को कई भावी सितारे दिए हैं। साल 2000 में युवराज सिंह, 2006 में रोहित शर्मा, 2008 में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा, 2016 में ऋषभ पंत और ईशान किशन और 2018 में शुभमन गिल इसी टूर्नामेंट से चमके, लेकिन कई ऐसे भी हैं जो जूनियर लेवल की सफलता को सीनियर स्तर पर दोहरा नहीं सके, जिनमें उन्मुक्त चंद, रविकांत शुक्ला, मनीष पांडे, यश ढुल और कमलेश नागरकोटी जैसे युवा क्रिकेटर शामिल हैं।
टूर्नामेंट के नियम क्या?
भारत ने सबसे ज्यादा पांच बार चैंपियनशिप जीती। ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार 1988, 2002 और 2010 में खिताब जीता, जबकि पाकिस्तान ने इसे दो बार 2004 और 2006 में जीता है। बांग्लादेश (2020), दक्षिण अफ्रीका (2014), वेस्टइंडीज (2016) और इंग्लैंड (1998) ने एक बार खिताब जीता है। हर मैच में एक टीवी अंपायर होगा, लेकिन टूर्नामेंट में डीआरएस उपलब्ध नहीं होगा।