- विज्ञापन -
Home Sports U19 World Cup: टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, मुशीर फिर...

U19 World Cup: टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, मुशीर फिर चमके

Under 19 World Cup: भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगा दी है। अमेरिका के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय अंडर-19 टीम को 201 रनों से जीत मिली। सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी (108 रन) के शतक और मुशीर खान (73 रन) के अर्धशतक से भारत ने पांच ओवर में 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय मूल के खिलाड़ियों से सजी अमेरिका की टीम 125 रन ही बना पाई। टीम की यह लगातार तीसरी हार है। पिछले मैच में भारत को आयरलैंड पर भी 201 रनों से जीत मिली थी।

- विज्ञापन -

मुशीर ने फिर खेली शानदार पारी
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद गत चैम्पियन भारत ने उम्मीद के अनुरूप बल्लेबाजी में दबदबा बनाया। हालांकि पारी के अंत में थोड़ी लय गंवा दी जिससे अमेरिकी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटक लिये। बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्शिन ने 118 गेंद की पारी के दौरान आठ चौके और तीन छक्के जड़े। सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर ने 76 गेंद में छह चौके और एक छक्का जड़ा। इन दोनों ने मिलकर 155 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभायी।

मुशीर के आउट होने के बाद अर्शिन ने भारतीय पारी को संभाले रखा। उन्हें 14वें ओवर में 16 रन पर जीवनदान मिला था और इसका पूरा फायदा उठाते हुए शानदार शतक जड़ा।स्पिनर ऋषि रमेश ने मुशीर को 36वें ओवर में आउट कर अपनी टीम को उम्मीद जगायी।

कुछ ओवर बाद अमेरिका ने लगातार अंतराल पर कप्तान उदय सहारन (27 गेंद में 35 रन) और अर्शिन को छह गेंद के अंदर पवेलियन भेज दिया। सचिन धास (20), प्रियांशु मोलिया (नाबाद 27) और अरावेली अविनाश (नाबाद 12) ने भारत को 300 रन के पार कराया।

अमेरिका के बल्लेबाजों का निराशजनक प्रदर्शन
अमेरिका के बल्लेबाज एक बार भी खुलकर नहीं खोल पाए। पहले ही ओवर में नमन तिवारी ने भाव्य मेहता को खाता खोले बिना वापस भेज दिया। फिर राज लिम्बानी ने प्रणव चेट्टीपलायम (2) का शिकार किया। इसके बाद भी विकेट गिरना जारी रहा। अमेरिका के बल्लेबाज भी रन बनाने की जगह विकेट बचाने की कोशिश में थे। अंत में अमेरिका की टीम 50 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट पर 125 रन ही बना पाई। भारत के लिए नमन तिवारी ने 4 विकेट लिए। उत्कर्ष श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए।

- विज्ञापन -
Exit mobile version