- विज्ञापन -
Home Sports US Open: राजीव-सलिसबरी लगातार दूसरी बार जीते खिताब, कार्लोस अल्कारेज फाइनल में

US Open: राजीव-सलिसबरी लगातार दूसरी बार जीते खिताब, कार्लोस अल्कारेज फाइनल में

- विज्ञापन -

US OPEN में टॉप रैंकिग वाले राजीव राम और जोए सलिसबरी की जोड़ी ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है।  साथ ही इस जोड़ी ने दूसरी ऐसी जोड़ी की लिस्ट में जगह बना ली है जो पुरुष सिंगल का अपना खिताब बचाने में सफल रही है। इसके अलावा कार्लोस अल्कारेज ने भी फाइनल में जगह बना ली है। अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जोए सलिसबरी ने फाइनल में वेस्ली कुलहॉफ और नील स्कुपस्की की जोड़ी को 7-6, 7-5 के से मात दी है। साल 2020 में ये दोनों सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। इसके बाद 2021 और 2022 में खिताब अपने नाम किया है। 

 टियाफो हुए बाहर

दूसरी तरफ स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने यूएस ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मैच में अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को हराकर बाहर कर दिया है।अल्कारेज ने सेमीफाइनल मैच 6-7, 6-3, 6-1, 6-7, 6-3 से अपने नाम किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब वो यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। फाइनल में उनका मुकाबला कैस्पर रुड के साथ होगा। इसी के साथ ग्रैंड स्लैम जीतने वाला खिलाड़ी टेनिस रैंकिंग में दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी भी बनेगा। 
पिछले मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच करीब 4 घंटे 18 मिनट तक मैच चला और आखिर में अल्कारेज ने बाजी मार ली। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत से ही अल्कारेज की खिताब के दावेदारों में गिनकी की जा रही थी। राफेल नडाल के बाद यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे स्पेनिश खिलाड़ी हैं। हार के बाद टियाफो ने कहा है कि जल्द ही वो जबरदस्त वापसी करेंगे। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version