यूएस ओपन 2022 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है जिसके बाद सबकी निगाहें इस बार के चैंपियन पर टिक गई हैं। इस बार यूएस ओपन में नया चैंपियन निकलेगा। कमाल की बात तो ये है कि 22 ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल को इस बार हार का सामना करना पड़ा है, वो भी अमेरिकी युवा खिलाड़ी फ्रांसिस टाइफो के हाथों।फ्रांसिस टाइफो ने राफेल नडाल को 6-4, 4-6, 6-4, 6-3 से हराकर यूएस ओपन से बाहर कर दिया हालांकि टाइफो पहली बार यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। दूसरी तरफ नडाल की हार के साथ ही इस बार यूएस ओपन में पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों में नया चैंपियन मिलने की संभावना तेज हो गई है। क्वार्टर फाइनल में पहुंचे महिला और पुरुष वर्ग के सभी खिलाड़ियों इगा स्वियातेक को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी ने कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है। स्वियातेक दो बार 2020 और 2022 में फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं।
अब नडाल मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। 21 ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच कोविड-19 से बचाव को टीका नहीं लगवाने की वजह से टूर्नामेंट में नहीं खेल सके। 20 ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर पिछले साल विंबलडन में खेले थे। इसके बाद फेडरर के घुटनों के कई बार ऑपरेशन हो चुके हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या इस चैंपियन तिकड़ी का समय बीत रहा है। बता दें कि आखिरी आठवे राउंड में टाइफो का सामना नौंवीं रैंक वाले रूस के आंद्रे रूबलेव से होगा। उन्होंने सातवें नंबर के ब्रिटेन के कैमरन नूरी काे 6-4, 6-4, 6-4 को हराया। अंतिम आठ में अल्कारेज और सिनर का मुकाबला होगा।