spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

रणजी के फाइनल में पहुंची विदर्भ की टीम, सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश को 62 रन से हराया, 10 मार्च से मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला

विदर्भ की टीम ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल जगह बना ली है। टीम ने सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश को 62 रन से हराया। आज मध्यप्रदेश को जीत के लिए 93 रनों की जरूरत थी, जबकि विदर्भ को 4 विकेट चाहिए थे। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में दिन के पहले सेशन में विदर्भ के गेंदबाजों ने मध्यप्रदेश के आखिरी चार बल्लेबाजों को आउट करते हुए अपनी टीम को खिताबी मुकाबले में प्रवेश दिलाया।

रणजी के फाइनल में पहुंचा विदर्भ
फाइनल में विदर्भ का सामना मुंबई से होगा। ये मुकाबला 10 से 14 मार्च तक खेला जाएगा। मुकाबले के आखिरी दिन 321 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मप्र ने 228/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया। सारांश जैन ने 16 रन से खेलना शुरू किया और 25 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि कुमार कार्तिकेय अपने शून्य के स्कोर में कुछ खास नहीं कर सके। अनुभव अग्रवाल भी खाता नहीं खोल सके।
मध्य प्रदेश को सेमीफाइनल में हराया
आवेश खान 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। कुलवंत खजरोलिया ने 11 रन का योगदान दिया। विदर्भ की ओर से यश ठाकुर और आदित्य ठाकरे ने अंतिम दिन 2-2 विकेट बांटे। टीम से यश ठाकुर और अक्षय वाखारे के नाम 3-3 विकेट रहे। आदित्य सरवटे और आदित्य ठाकरे को 2-2 विकेट मिले। मुकाबले में विदर्भ ने मप्र को 321 रन का टारगेट दिया था। टीम ने दूसरी पारी में 402 रन बनाए थे। विदर्भ की ओर से यश राठौड़ ने 141 रन की पारी खेली। इससे पहले, विदर्भ पहली पारी में 170 और मध्य प्रदेश 252 रन पर ऑलआउट हो गई।

यश राठौड़ ने खेली शानदार पारी
विदर्भ के लिए दूसरी पारी में यश राठौड़ के अलावा कप्तान अक्षय वाडकर 77, अमन मोखाड़े 59 और ध्रुव शोरे 40 रन बनाकर आउट हुए। मध्य प्रदेश के लिए दूसरी पारी में अनुभव अग्रवाल ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। कुमार कार्तिकेय और कुलवंत खजरोलिया ने दो-दो झटके। आवेश खान को एक सफलता मिली। सेमीफाइनल मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम का यह निर्णय गलत साबित हुआ, यह टीम पहली पारी में सिर्फ 170 रन ही बना पाई।
आवेश खान ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
विदर्भ के लिए करुण नायर ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली। उनके अलावा अथर्व तायडे ने 39 रन और यश राठौड़ ने 13 रन बनाए। मध्य प्रदेश से तेज गेंदबाज आवेश खान टॉप विकेटटेकर रहे। उन्होंने 4 विकेट झटके। कुलवंत खजरोलिया और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए। जबकि अनुभव अग्रवाल और कुमार कार्तिकेय को 1-1 सफलता मिली। मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के हिमांशु मंत्री ने विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाया। मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 252 रन पर ऑलआउट हो गई।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts