विदर्भ की टीम ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल जगह बना ली है। टीम ने सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश को 62 रन से हराया। आज मध्यप्रदेश को जीत के लिए 93 रनों की जरूरत थी, जबकि विदर्भ को 4 विकेट चाहिए थे। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में दिन के पहले सेशन में विदर्भ के गेंदबाजों ने मध्यप्रदेश के आखिरी चार बल्लेबाजों को आउट करते हुए अपनी टीम को खिताबी मुकाबले में प्रवेश दिलाया।
- विज्ञापन -Vidarbha Won by 62 Run(s) (Qualified) #VIDvMP #RanjiTrophy #Elite #SF1 Scorecard:https://t.co/2Yp4Orqs34
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 6, 2024
रणजी के फाइनल में पहुंचा विदर्भ
फाइनल में विदर्भ का सामना मुंबई से होगा। ये मुकाबला 10 से 14 मार्च तक खेला जाएगा। मुकाबले के आखिरी दिन 321 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मप्र ने 228/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया। सारांश जैन ने 16 रन से खेलना शुरू किया और 25 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि कुमार कार्तिकेय अपने शून्य के स्कोर में कुछ खास नहीं कर सके। अनुभव अग्रवाल भी खाता नहीं खोल सके।
मध्य प्रदेश को सेमीफाइनल में हराया
आवेश खान 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। कुलवंत खजरोलिया ने 11 रन का योगदान दिया। विदर्भ की ओर से यश ठाकुर और आदित्य ठाकरे ने अंतिम दिन 2-2 विकेट बांटे। टीम से यश ठाकुर और अक्षय वाखारे के नाम 3-3 विकेट रहे। आदित्य सरवटे और आदित्य ठाकरे को 2-2 विकेट मिले। मुकाबले में विदर्भ ने मप्र को 321 रन का टारगेट दिया था। टीम ने दूसरी पारी में 402 रन बनाए थे। विदर्भ की ओर से यश राठौड़ ने 141 रन की पारी खेली। इससे पहले, विदर्भ पहली पारी में 170 और मध्य प्रदेश 252 रन पर ऑलआउट हो गई।
𝐕𝐢𝐝𝐚𝐫𝐛𝐡𝐚 𝐚𝐫𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐥! 🙌🙌
They beat Madhya Pradesh by 62 runs in a tightly fought contest.
A terrific comeback from the Akshay Wadkar-led side 👌@IDFCFIRSTBank | #VIDvMP | #RanjiTrophy | #SF1
Scorecard ▶️ https://t.co/KsLiJPuqXr pic.twitter.com/YFY1kaO1x7
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 6, 2024
यश राठौड़ ने खेली शानदार पारी
विदर्भ के लिए दूसरी पारी में यश राठौड़ के अलावा कप्तान अक्षय वाडकर 77, अमन मोखाड़े 59 और ध्रुव शोरे 40 रन बनाकर आउट हुए। मध्य प्रदेश के लिए दूसरी पारी में अनुभव अग्रवाल ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। कुमार कार्तिकेय और कुलवंत खजरोलिया ने दो-दो झटके। आवेश खान को एक सफलता मिली। सेमीफाइनल मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम का यह निर्णय गलत साबित हुआ, यह टीम पहली पारी में सिर्फ 170 रन ही बना पाई।
आवेश खान ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
विदर्भ के लिए करुण नायर ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली। उनके अलावा अथर्व तायडे ने 39 रन और यश राठौड़ ने 13 रन बनाए। मध्य प्रदेश से तेज गेंदबाज आवेश खान टॉप विकेटटेकर रहे। उन्होंने 4 विकेट झटके। कुलवंत खजरोलिया और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए। जबकि अनुभव अग्रवाल और कुमार कार्तिकेय को 1-1 सफलता मिली। मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के हिमांशु मंत्री ने विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाया। मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 252 रन पर ऑलआउट हो गई।