Virat Kohli: Asia Cup में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं। अब किंग कोहली की नजरें टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ और रन बनाने पर टिकी होंगी। दरअसल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारत को घरेलू जमीं पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैच की T20 सीरीज खेलनी है। जिसमें विराट कोहली के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड होंगे।
पहले रिकॉर्ड में वो कोच राहुल द्रविड को पछाड़ेंगे
दूसरे रिकॉर्ड में कप्तान रोहित शर्मा से पहले बड़ा मुकाम हासिल करेंगे।
टी20 क्रिकेट में रनों का टारगेट
विराट कोहली T20 क्रिकेट में 11000 रन के आंकड़े से सिर्फ 98 रन दूर है। ऐसे में अगर सीरीज में विराट इतने रन बना लेते हैं तो वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। कोहली के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 10902 रन दर्ज हैं। कोहली ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 349 मैच खेले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 132.95 का रहा है। वहीं रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में 10470 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
बता दें कि T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली, क्रिस गेल (14562), शोएब मलिक (11893) और किरोन पोलार्ड (11829) के बाद चौथे पायदान पर हैं।
कोहली तोड़ेंगे कोच का रिकॉर्ड
Intrnational Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की list में विराट कोहली 24002 रनों के साथ 7वें पायदान पर हैं। अब अगर किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आने वाली सीरीज में 207 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो ऐसा करके राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, इसके बाद वो 6ठें पायदान पर पहुंच जाएंगे। द्रविड़ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 509 मैचों में 24208 रन दर्ज है। जबकि सचिन तेंदुलकर 34357 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
और पढ़िए –
फोटो गैलरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें