- विज्ञापन -
Home Sports वानखेड़े में विराट कोहली ने रचा इतिहास, वनडे में जड़ा 50वां शतक,...

वानखेड़े में विराट कोहली ने रचा इतिहास, वनडे में जड़ा 50वां शतक, सचिन तेंदुलकर के तोड़े दो रिकॉर्ड

मुंबई के वानखेड़े मैदान में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। सेमीफाइनल में कोहली ने शानदार शतक जड़ दिया है। विराट कोहली ने 105 गेंदों में अपना ये शतक पूरा किया है। इससे पहले कोहली ने तीन सेमीफाइनल मुकाबले खेले, जिनमें वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। आज कोहली ने साबित कर दिया कि उन्हें किंग क्यों कहा बोले?

- विज्ञापन -

सचिन का तोड़ा शतकों का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम वनडे में 50 शतक हैं। भारतीय टीम अब तेजी से बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।

एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम
कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। विराट कोहली ने इस विश्वकप में 700 के करीब रन बना लिए हैं। भारतीय टीम इस मुकाबले में बेहद मजबूत नजर आ रही है।

टीम इंडिया अब बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। इस समय भारतीय टीम ने 43 ओवर में 307 रनों के स्कोर पर पहुंच गई है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version