विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना 51वां अर्धशतक जमाया। वे 50 से ज्यादा फिफ्टी जमाने के रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उनसे ज्यादा 61 फिफ्टी ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने लगाई हैं। भारतीयों में विराट टॉप पर हैं, उनके बाद शिखर धवन ने 50 अर्धशतक लगाए हैं। अपने आखिरी मैच में कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में अपना 51वां अर्धशतक भी जमाया।
अभी आईपीएल को शुरू हुए एक हफ्ते भी नहीं बीते, लेकिन विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। कोहली ने सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड से सबसे ज्यादा रन बनाने तक के रिकॉर्ड बनाए हैं। विराट कोहली के टी-20 क्रिकेट में 100 बार फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए। वे ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने है।
अभी दुनिया में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 455 पारी में 110 बार 50+ स्कोर बनाया है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं। ये रिकॉर्ड टी-20 क्रिकेट में इंटरनेशल, डोमेंस्टिक और लीग क्रिकेट तीनों शामिल हैं। 50 प्लस स्कोर में सेंचुरी भी शामिल होती है। अगर स्कोर 99 रन है तो वह अर्धशतक और 50+ स्कोर है। लेकिन अगर स्कोर 101 रन है, तो वह शतक में गिना जाएगा, लेकिन 50 प्लस स्कोर भी कहलाएगा।
इसके अलावा कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पंजाब के खिलाफ एक कैच लेने के साथ ही 173 कैच पूरे कर लिए। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था। रैना ने 377 मैचों में 172 कैच लपके थे। लेकिन टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड के नाम है। पोलार्ड ने 660 मैचों में 362 कैच लिए हैं। विराट इस रिकॉर्ड में 15वें नंबर पर आते हैं।