spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

विराट कोहली जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप टीम से हो सकते हैं बाहर, अब IPL उनके लिए आखिरी मौका

विराट कोहली इस साल वेस्टइंडीज-अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि नेशनल सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट विराट कोहली को वर्ल्ड कप टीम से ड्रॉप करने का फैसला ले चुका है। 35 साल के इस भारतीय बल्लेबाज के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन आखिरी मौका है।
विश्वकप से कोहली हो सकते हैं बाहर
यदि कोहली इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं, तो उन्हें टीम में रखने के बारे में विचार किया जा सकता है। वे पिछले 2 महीने से ब्रेक पर हैं। कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में 131.30 की स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं। कोहली की पोजिशन में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज उनकी जगह ले सकते हैं। विराट कोहली पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
बीसीसीआई ने कही थी ये बड़ी बात
उन्होंने सीरीज से पहले ही निजी कारणों का हवाला देकर नेशनल ड्यूटी से छुट्‌टी ली थी। विराट कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 17 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। कुछ दिन पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले समय में हम विराट कोहली की भूमिका तय करेंगे।

बता दें कि भारत पिछले 11 साल से कोई आईसीसी इवेंट नहीं जीत सका है। टीम ने आखिरी ICC ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी। तब भारत ने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts