Virat Kohli IND vs AUS: 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज शुरू हो रही है। वहीं अगले महीने की 16 तारीख से यानी 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर T20 वर्ल्ड कप का होने जा रहा है, ऐसे में ये टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिहाज से बेहद अहम साबित होने वाली है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम में खेला जाएगा। और मोहाली से कोहली का पुराना नाता है।
मोहाली में दूसरी बार टकराएंगी दोनों टीमें
T20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया मोहाली में दूसरी बार आमने-सामने होने जा रही हैं। इससे पहले साल 2016 में भी मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 वर्ल्ड कप का सुपर-10 स्टेज का मुकाबला हुआ था।इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात देकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले की थी बैटिंग
उस मैच में उस वक्त ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसेमें ऐरॉन फिंच ने 43 और ग्लेन मैक्सवेल ने 31 रनों का याोगदान दिया था।
किंग कोहली ने पलट दी थी बाजी
ऑस्ट्रेलिया के जवाब में भारत ने अपने ओपनर्स Rohit Sharma और Shikhar Dhawan के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। बाद में सुरेश रैना भी चलते बने जिसके चलते स्कोर तीन विकेट पर 49 रन हो गया। ऐसे में विराट कोहली ने पूरी बाजी पलट कर रख दी थी। नतीजा ये रह था कि भारत ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया।
कोहली का मोहाली में रिकॉर्ड
देखा जाए तो मोहाली के इस मैदान पर विराट ने दो T20 मैच खेलकर कुल 154 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि इन दोनों मैचों में वो नाबाद रहे हैं।2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 82 रन की पारी खेली थी, वहीं साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 72 रन बनाए थे। इन दोनों ही मैचों में विराट प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। साफ है कि इस दौरान उनके बल्ले से सात अर्धशतक निकले है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में किंग कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन रहा है।
एशिया कप में दमदार खेले
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए ये टूर्नामेंट काफी खास रहा।कोहली एशिया कप के जरिए अपने शतक का सूखा खत्म करने में कामयाब रहे।
और पढ़िए –
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें