- विज्ञापन -
Home Sports Virender Sehwag on T20 World Cup: हार से नाराज वीरेन्द्र सहवाग, अगले वर्ल्ड...

Virender Sehwag on T20 World Cup: हार से नाराज वीरेन्द्र सहवाग, अगले वर्ल्ड कप में नहीं देखना चाहते कुछ चेहरे,की ये अपील

- विज्ञापन -

Virender Sehwag on T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारती ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने तूफानी पारी खेली और महज 16 ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस हार के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी टीम को घेर रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने भी टीम में बदलाव की मांग की हैं।

मैं कुछ चेहरों को अगले वर्ल्ड कप में बिल्कुल भी देखना नहीं चाहते

दरअसल वीरेंद्र सहवाग इस हार से नाराज है तो उन्होने क्रिकबज से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि मैं माइंडसेट और बाकी चीजों की बात तो नहीं करूंगा लेकिन मैं इस टीम में कुछ बदलाव जरूर चाहूंगा. मैं कुछ चेहरों को अगले वर्ल्ड कप में बिल्कुल नहीं देखना चाहूंगा।

चयनकर्ताओं से की ये अपील

इसी कड़ी में सहवाग ने अगले वर्ल्ड कप में उन सीनियर्स को नहीं देखने की इच्छा जाहिर की है जिन्होंने इस बार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। सहवाग ने कहा कि हम जिस बेखौफ क्रिकेट की बात करते हैं चाहे वो ईशान किशन हों, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड या संजू सैमसन हों ये प्लेयर भी तो खेलते हैं और रन भी बनाते हैं। अब वर्ल्ड कप से तो ब्रेक दे दिया लेकिन अब ये न्यूजीलैंड जाएंगे तो क्या होगा। सहवाग ने टीम में बदलाव की मांग करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version