spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत, इंग्लैंड को जीतने के लिए चाहिए 332 रन

विशाखापट्टन टेस्ट में इंग्लैंड को जीतने के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला है। दूसरी पारी में भारतीय टीम 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड की टीम ने भी एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं।

विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में हैं। पहली पारी में भारत ने 396 और इंग्लैंड ने 253 रन बनाए। दूसरी पारी में मेजबान भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। शुभमन ने सिक्स लगाकर भारत की बढ़त 300 रन तक पहुंचाई, वो फिफ्टी लगा चुके हैं।
तीसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में
वहीं श्रेयस अय्यर 29, यशस्वी जायसवाल 17, रोहित शर्मा 13 और रजत पाटीदार 9 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड से जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट लिए। रेहान अहमद और टॉम हार्टले को एक-एक विकेट मिला। तीसरे दिन भारत ने 28/0 के स्कोर से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई थी।

300 के पार बनाई बढ़त
टीम इंडिया ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में अपनी पारी 130/4 के स्कोर से आगे बढ़ाई। शुभमन गिल ने जिमी एंडरसन के खिलाफ पहली ही बॉल पर 2 रन बना लिए। अक्षर ने चौथी बॉल पर चौका लगाया और टीम ने ओवर से कुल 9 रन बटोर लिए।


इतिहास रचने के करीब एंडरसन
बता दें कि जेम्स एंडरसन दूसरी पारी में 2 विकेट ले चुके हैं। वह करियर का 184वां टेस्ट खेल रहे हैं और 700 विकेट पूरे करने से महज 5 विकेट दूर हैं। अब तक उनके नाम 695 विकेट हो चुके हैं, उन्होंने पहली पारी में भी 3 विकेट झटके थे। तेज गेंदबाज के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट भी इन्हीं के नाम हैं। टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरने के नाम हैं उन्होंने 800 विकेट अपने नाम किए हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts