- विज्ञापन -
Home Sports Women’s T20: भारतीय महिला क्रिकेटर राधा ने अपनाया कैच जीते मैच जीतो...

Women’s T20: भारतीय महिला क्रिकेटर राधा ने अपनाया कैच जीते मैच जीतो का फॉर्मूला, इंग्लैंड की जीत में बना बाधा

- विज्ञापन -

Radha Yadav’s Stunning Catch: क्रिकेट जगत में कहा जाता है कैच जीतो, मैच जीतो। तो ये कहावत भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के दौरान सही साबित होते देखने को मिली। समझ लीजिए कि बस वैसा ही कुछ भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच डर्बी में खेले मुकाबले में भी हुआ। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने अपने नाम किया वो भी भारतीय महिला खिलाड़ी राधा की बदौलत। अब आप सोच रहे होंगे कि एक कैच भला मैच कैसे जीता सकता है। तो राधा का वो कैच था ही कुछ ऐसा। दरअसल राधा यादव ने जिस तरह से वो कैच पकड़ा था, उसने भारतीय खिलाड़ियों के अंदर जोश भर दिया। वैसे तो टीम इंडिया का पलड़ा इस मैच में पहले से ही भारी था लेकिन इस कैच के बाद और भी दबंगई वाला रंग घोलने का काम किया।

 कैच बना इंग्लैंड की बाधा

टॉस जीतकर इंग्लैंड की महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला इस इरादे का साथ किया था कि जैसे पहले टी20 में भारत को लपेटा वैसे ही दूसरे टी20 में भी हराएंगे। लेकिन क्रीज पर उतरते ही कहानी बदली दिखी। इंग्लैंड के टॉप के 4 बल्लेबाज सिर्फ 50 रन के अंदर डगआउट लौट गए। राधा यादव के उस कैच की भी बड़ी भूमिका रही, जिस पर चौथा विकेट गिरा।

Radha Yadav’s catch you want to watch on repeat 👇#ENGvIND pic.twitter.com/swv7FWBCej

— Female Cricket (@imfemalecricket) September 14, 2022

Radha Yadav’s catch you want to watch on repeat 👇#ENGvIND pic.twitter.com/swv7FWBCej

— Female Cricket (@imfemalecricket) September 14, 2022

इस तरह राधा ने पकड़ा कैच

दरअसल, इस कैच को लेना आसान नहीं था। कैच लेने के लिए राधा यादव को कुछ दूर तक दौड़ना पड़ा.। जब दौड़ने से भी काम नहीं चल सका तो राधा यादव को आखिर में कैच पकड़ने के लिए डाइव भी लगाना पड़ा। और फिर राधा के कैच ने मैच जीता दिया।

और पढ़िए  –

बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें.

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version