Women’s T20 Asia Cup: अगले महीने यानी अक्टूबर से महिला क्रिकेट टीम का एशिया कप शुरु होने जा रहा है। बांग्लादेश के सिलहट में शुरू होने वाले महिला T20 एशिया कप में 7 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) अध्यक्ष जय शाह ने ये घोषणा की। 1 अक्टूबर से 15 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 7टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जायेगा जिसमें टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी।
भारत
पाकिस्तान
मेजबान बांग्लादेश
श्रीलंका
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
थाईलैंड
मलेशिया
भारतीय महिला टीम Asia Cup शेड्यूल
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगी।
इसके बाद टीम मलेशिया के साथ 3 अक्टूबर
UAE के साथ 4 अक्टूबर
आठ अक्टूबर को मेजबान बांग्लादेश
10 अक्टूबर को थाईलैंड से भिड़ेगी
टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 11 और 13 अक्टूबर को खेला जाएगा।
फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
मेंस एशिया कप का चैंपियन है श्रीलंका
महिला टीमों के Asia Cup से पहले पुरुष एशिया कप का आयोजन UAE में किया गया था, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। हालांकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका के पास ही थी लेकिन देश में राजनीतिक उथल पुथल के कारण इसे UAE शिफ्ट कर दिया गया है।
बता दें कि श्रीलंका की Mens टीम ने आठ साल बाद एशिया कप का खिताब जीता। ऐसे में उम्मीद की जा रही होगी कि महिला टीम भी उसी तरह Perform करें लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
और पढ़िए –
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें