spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

World Cup 2023 : भारत की लगातार जीत का खुला राज़, इस तरह टीम ने जीते सारे मैच!

World Cup 2023 : रविवार को नीदरलैंड को 160 रनों से हराकर भारत ने इस टूर्नामेंट के सभी मैचों में फहत की है। अब भारत सेमीफाइनल में एक बार फिर न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। टूर्नामेंट (ICC World Cup 2023) में भारत कमाल का प्रदर्शन किया और टॉप पर काबिज है। भारत इकलौती टीम है जो इस टूर्नामेंट में अजेय रही। भारत की इस सफलता के पीछे की वजह अब सामने आ गई है।

20 साल का तोड़ा रिकॉर्ड

World Cup 2023 : भारत की लगातार जीत का खुला राज़, इस तरह टीम ने जीते सारे मैच!

आपको बता दें कि इस सफलता के बाद भारत ने अपने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है और वर्ल्ड कप में लगातार अपने सभी मैच जीतने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। टूर्नामेंट में भारत प्वाइंट्स टेबल पर नंबर एक पर रही। अब सेमीफाइनल के लिए बुधवार 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत की मेन इन ब्लू न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

कप्‍तान रोहित शर्मा भी वर्ल्‍ड कप 2023 में भारत की इस अजेय जीत पर बेहद खुश हैं। रोह‍ित शर्मा ने कहा कि सभी ने अपनी जिम्‍मेदारी समझी, जिसकी मदद से उनकी टीम अब तक अजेय रही।

एक समय पर एक मैच पर फोकस

World Cup 2023 : भारत की लगातार जीत का खुला राज़, इस तरह टीम ने जीते सारे मैच!

रोहित शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट (World Cup 2023) की शुरुआत से ही उनका यही प्लान था कि एक समय पर केवल एक मैच पर ही फोकस करें और इससे ज्‍यादा आगे देखने की कोशिश न करें। यह बड़ा टूर्नामेंट है, अगर खिताब जीतना है तो लगातार 11 मैच जीतने होंगे। इसलिए एक जगह फोकस रहना जरूरी है।

हमने एक मैच पर ध्‍यान रखा। हमने अलग स्‍थानों पर खेला और परिस्थिति के मुताबिक खेला। बहुत खुश हूं कि हमने किस तरह इन 9 मैचों में खेला।

स्थिति के मुताबिक खुद को ढाला

World Cup 2023 : भारत की लगातार जीत का खुला राज़, इस तरह टीम ने जीते सारे मैच!

रोहित ने कहा कि टीम ने पहले मैच से अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। सभी खिलाड़‍ियों ने अपनी-अपनी जिम्‍मेदारी निभाते हुए अपना बेस्ट दिया। अलग-अलग स्‍थानों पर खेलना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन फिर भी स्थिति के मुताबिक खुद को ढाला।

ऑस्‍ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर भारत की जीत का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद भारत ने अलग-अलग स्‍थान पर मैच खेले और अपना विजयी रथ कायम रखा।

गेंदबाजी के लिए आजमाया इन विकल्पों को

World Cup 2023 : भारत की लगातार जीत का खुला राज़, इस तरह टीम ने जीते सारे मैच!

नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच में कप्तान रोहित ने कुल 9 गेंदबाजों को आजमाया। उन्‍होंने खुद, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल से भी गेंदबाजी कराई। इन गेंदबाजों को आजमाने के पीछे का कारण रोहित ने बताया कि वो सेमीफाइनल ( World Cup Semifinal) में सभी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहते हैं। टीम में उन विकल्‍प को बनाए रखना चाहते थे। आज हमने 9 विकल्‍पों को आजमाया। यह ऐसा मैच था, जहां हम कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकते थे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts