World Wrestling Championship: ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया है। विश्व कुश्ति चैंपियनशिप में भारत का ये दूसरा पदक रहा। इससे पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कांस्य पदक जीता था। बता दें कि बजरंग ने 65 किलोग्राम में कांस्य पदक के मैच में पुएर्टो रिको के सेबस्टियन रिवेरा को 11-9 से मात दी। इससे पहले उन्हे क्वार्टर फाइनल में UAS के जॉन दियाकोमिहालिस ने हराया था।
बजरंग ने की जबरदस्त वापसी
रेपचेज के पहले मैच में बजरंग ने आर्मेनिया के वेजगेन तेवान्यान को कड़ी टक्कर दी।बजरंग ने अपने अभियान की शुरुआत अपने पहले मुकाबले में सिर की चोट के साथ की थी। वैसे तो पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं दिखे लेकिन भारत के लिए पदक जीतने के लिए महत्वपूर्ण पलों में अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट World Wrestling Championship के Bronze Medal के प्लेऑफ मैच में 6-0 से पीछे चल रहे थे। इसके बाद बजरंग ने वापसी की और 11-9 से जीत हासिल की।
World Wrestling Championship में रिकॉर्ड
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग पुनिया का ये चौथा पदक है।
बजरंग ने 2013 में कांस्य
2018 में रजत
2019 में कांस्य
बजरंग पुनिया चार पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान हैं। भारत ने विश्व कुश्ती अभियान को दो कांस्य पदक के साथ खत्म किया। बजरंग से पहले विनेश फोगट ने महिलाओं के 53 किलोग्राम भार में Bronze Medal जीता था।
और पढ़िए –