WTC Final: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड में खेला गया। इस पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पॉइंट्स टेबल में भी भारी नुकसान हुआ है। अब टीम इंडिया से पहला स्थान भी छिन गया है। अब टीम इंडिया के लिए आगे की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है। हालांकि, टीम इंडिया अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है। अब हम आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के नए समीकरण के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया का नया समीकरण
बता दें कि, एडिलेड टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया की टेंशन बढ़ने लगी है। अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे, जिसके बाद भारत आसानी से अपने दम पर फाइनल में पहुंच सकता है। सभी मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का PCT 64.04 हो जाएगा। वहीं अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और मैच हार जाती है तो समीकरण पूरी तरह से बिगड़ सकते हैं और फिर भारत ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा पीसीटी स्कोर नहीं कर पाएगा तो टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इसके बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज पर निर्भर रहना होगा।
ये भी पढ़े: रामा विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, मेधावी छात्रों को मिला स्वर्ण पदक
टीम इंडिया पहुंची नंबर-3 पर
एडिलेड टेस्ट तीसरे दिन ही खत्म हो गया। पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया एक बार फिर कमजोर साबित हुई। इस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पॉइंट्स टेबल में पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर से पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के अब 57.29 अंक हो गए हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, श्रीलंका चौथे स्थान पर है और इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को हराकर पांचवें स्थान पर आ गई है।
ये भी पढ़े: Mercedes G Wagon इलेक्ट्रिक अगले साल भारत में होगी लॉन्च, 470 किमी तक की होगी रेंज