spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

यशस्वी जायसवाल को मिला ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड, फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ लगाए थे दो दोहरे शतक

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जयसवाल को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए चुना है। विमेंस कैटेगरी में यह अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को मिला। यशस्वी ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया।
यशस्वी ने सीरीज में लगाए थे 2 दोहरे शतक
बता दें यशस्वी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाए थे। इस दौरान दूसरे और तीसरे टेस्ट में दोहरे शतक लगाए। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 209 और तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए। फिलहाल यशस्वी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। यशस्वी जायसवाल ने 9 मैचों में 1000 रन पूरे किए। वे सबसे कम मैच खेलकर ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बैटर बने।

बनाया था ये रिकॉर्ड
इस लिस्ट में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन हैं। उन्होंने महज 7 मैचों में ही 1000 रन बना लिए थे। यशस्वी सबसे कम मैच खेलकर हजार रन बनाने के मामले में भारत के पहले बैटर हैं। राजकोट टेस्ट के दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 214 रन की पारी में 12 छक्के लगाए, जो किसी भी भारतीय द्वारा एक इनिंग में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली थी।
अवॉर्ड मिलने पर जयसवाल ने जताई खुशी
आईसीसी अवॉर्ड ऐलान होने के बाद जायसवाल ने कहा कि मैं इस अवॉर्ड हासिल करके बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि आगे और अवॉर्ड मिलेंगे। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने वास्तव में इसे एंजॉय किया, जिस तरह से मैंने खेला है और जिस तरह से यह रहा है और हमने सीरीज 4-1 से जीती है। यह मेरे सभी साथियों के साथ एक बेहतरीन अनुभव रहा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts