Yuvraj Singh Six Sixes: भारतीय क्रिकेट इतिहास में 19 सितंबर का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन 15 साल पहले यानी कि 19 सितंबर 2007 को युवराज सिंह ने डरबन के मैदान पर इतिहास रचा था। ये टी20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया था।
6 गेंद, 6 छक्के
दरअसल हुआ यूं था कि T20 वर्ल्ड कप के उस 21वें मैच में भारत की पारी का 18वां ओवर चल रहा था,Andrew Flintoff गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी युवराज के साथ कहा सुनी हो गई थी। फ्लिंटॉफ ने युवराज की तरफ भद्दे इशारे किए थे, लेकिन उसका खामियाजा ब्रॉड को भुगतना पड़ा।जैसे ही 19वें ओवर में ब्रॉड गेंदबाजी करने आए तो युवराज ने सभी गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। क्रीज के दूसरे छोर पर खड़े कप्तान महेंद्र सिंह धोनी युवी को बस देखते रहे।
Look out in the crowd!
On this day in 2007, @YUVSTRONG12 made #T20WorldCup history, belting six sixes in an over 💥 pic.twitter.com/Bgo9FxFBq6
— ICC (@ICC) September 19, 2021
इसके बाद Yuvraj Singh ने विवाद को लेकर कहा भी था, ‘मुझे याद है कि मैंने Andrew Flintoff को दो चौके जड़े और जाहिर तौर पर उसे यह पसंद नहीं आया होगा. फ्लिंटॉफ ने मुझे कहा था, ‘इधर आओ मैं तेरी गर्दन तोड़ दूंगा.’ युवराज ने बताया कि वो लड़ाई काफी ज्यादा गंभीर थी।मेरा मन हुआ कि मैं हर गेंद को छक्के के लिए पहुंचा दूं।’
इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड
Yuvraj ने इस तरह से महज 2 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था जो आज भी International Cricket में रिकॉर्ड है। युवी ने कुल 16 गेंदों में 58 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके मारे। युवी की पारी के दम पर ही भारत ने उस मैच में 218/4 रनों का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को 18 रनों से मात दी थी। फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
सालों बाद आया स्टुअर्ट ब्रॉड का रिएक्शन
युवराज के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड का रिएक्शन सामने आया, कहा कि ‘युवी ने मुझे 6 छक्के जड़कर गेंदबाज बना दिया। जिस वक्त उन्होंने मुझे 6 छक्के मारे थे, उस वक्त मैं 21 साल का था।मुझे उस समय डेथ ओवर में गेंदबाजी करने का अनुभव नहीं था।उस मैच में युवराज गेंद को बहुत अच्छी तरह हिट कर रहे थे।उस दिन स्लोअर से लेकर यॉर्कर कोई भी डिलिवरी मेरा साथ नहीं दे रही थी।
और पढ़िए –