spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ZIM vs AUS: जिम्बाब्वे के इस बॉलर ने ऐसे तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरुर और फेल हो गया ऑस्ट्रेलिया

एक तरफ तो भारतीय क्रिकेट फैन्स एशिया कप में बिजी हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक क्रिकेट सीरीज़ और चल रही है जहां पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।ऑस्ट्रेलिया के टाउन्सविले में हुए मैच में ऑस्ट्रलियाई टीम को करारी मात देकर जिम्बाब्वे की टीम ने इतिहास रच दिया है। और ऐसा पहली बार है कि जब जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में शिकस्त दी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 141 रन बनाकर ही पवेलियन लौटने पर मजबूर हो गई। जिम्बाब्वे के बॉलर रायन बर्ल ने इस मैच में धमाकेदार बॉलिंग की और आधी टीम को खुद ही आउट कर दियारा। जिम्बॉब्वे के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक न चल सकी। 

3 ओवर, 10 रन और 5 विकेट

रायन ने 3 ओवर फेंके, जिसमें 10 रन देकर पांच विकेट अपने खाते में जमा कर लिए। रायन ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड को पवेलियन लौटा दिया। इस स्पिनर के सामने ऑस्ट्रेलिया के सारे धुरंधर एक-एक करके पवेलियन पहुंचने लगे। 

अगर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी देखें तो वह 31 ओवर में ही 141 का स्कोर बनाकर ढेर हो गया। जबकि जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने यह टारगेट 39वें ओवर में हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे ने 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के हाथों से मैच बड़ी आसानी से छीन लिया। हालांकि ऐसा भी नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी कोई कमज़ोर टीम उतारी हो। इस टीम में एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस जैसे स्टार प्लेयर हैं। लेकिन आज का दिन जिम्बाब्वे का था ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेक दिए। ऐसे में सवाल तो उठता है कि आखिर ऑस्ट्रेलिया फेल कैसे हो गया? 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts