- विज्ञापन -
Home Sports अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की होगी खिताबी भिड़ंत, सेमीफाइनल में...

अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की होगी खिताबी भिड़ंत, सेमीफाइनल में 1 विकेट से हारा पाकिस्तान

11 फरवरी को एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भिड़ते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया था।

151

दूसरे सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्वकप का खिताबी मुकाबला होगा।
सेमीफाइनल में हारा पाकिस्तान
दूसरे सेमीफाइनल में बेनोनी के विलोमूर पार्क में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 180 रन का टारगेट दिया था। पाकिस्तान की तरफ से अजान अवैस और अराफात मिन्हास ने अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम स्ट्रैकर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। महली बियर्डमैन, कैलम विडलर, राफ मैकमिलन और टॉम कैम्पबेल को एक-एक सफलता मिली।

- विज्ञापन -

टॉम स्ट्रैकर ने लिए 6 विकेट
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। अवैस ने 91 बॉल पर तीन चौके की मदद से 52 रन बनाए। मिन्हास ने 61 बॉल पर 52 रन की पारी खेली। शमील हुसैन ने 17 रन बनाए। इन तीन के अलावा कोई और पाकिस्तानी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉम स्ट्रैकर ने अकेले ही 6 विकेट लिए।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल
इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी के टूर्नामेंट का फाइनल होगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया 34 साल से भारत के खिलाफ नहीं जीत पाया है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ आखिरी जीत 1990 में सेंचुरियन के मैदान पर मिली थी, जहां उसने 6 विकेट से मुकाबला जीता था। भारतीय टीम इसके बाद से लगातार इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हरा रहा है। भारतीय टीम ने पिछले वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराया था।

- विज्ञापन -