अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी वनडे की ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाते हुए बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है। शाकिब करीब पिछले पांच सालों से वनडे की ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज थे।
शाकिब को पीछे छोड़ नबी टॉप पर पहुंचे
शाकिब वनडे ऑलराउंडर की टॉप रैंकिंग पर 1739 दिनों तक टॉप पर रहे। वो 7 मई 2019 से 9 फरवरी 2024 तक नंबर-1 पर काबिज रहे। शाकिब, राशिद खान को हटाकर टॉप पर पहुंचे थे। वहीं नबी 314 अंकों के साथ टॉप पर पहुंचे। शाकिब 310 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि, शाकिब अब भी टी-20 के ऑलराउंडर रैंकिंग में 256 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है। वहीं इसमें नबी को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
Mohammad Nabi rises to No.1 ODI All-rounder in the latest ICC Men’s Player Rankings 👏
Read on➡️ https://t.co/g69voSJjaz pic.twitter.com/UrShYwd0rJ
— ICC (@ICC) February 14, 2024
नबी को ऐसे मिला फायदा
बता दें कि नबी को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बेहतर करने का फायदा मिला है। नबी ने सीरीज के पहले मैच में 136 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट भी लिया था। हालांकि, इस मैच में श्रीलंका को ही जीत मिली थी। वहीं नबी को वनडे की बॉलिंग रैंकिंग में भी एक स्थान का फायदा मिला है। वो अब सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का फायदा मिला है। जबकि साउथ अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज 716 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार हैं।
वनडे बैटिंग रैंकिग में कोई बदलाव नहीं
वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड 688 अंकों के साथ दूसरे और एडम जम्पा 686 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। जबकि मोहम्मद सिराज 678 अंकों के साथ चौथे स्थान पर कायम हैं। वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप-10 तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, श्रीलंकाई बल्लेबाज चरिथ असलंका पांच स्थानों का और पथुम निशांका 10 स्थानों का फायदा मिला है। असलंका 20वें से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। असलंका को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 97 रनों की पारी खेलने का फायदा मिला है।
टेस्ट रैंकिंग में खास बदलाव नहीं
टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर बहुत कम या कोई बदलाव नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन बल्लेबाज की सूची में टॉप पर बरकरार हैं। बैटिंग के टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं टेस्ट की गेंदबाजी रैंकिंग में भी जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार है। टॉप-7 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज काइल जेम्सन 751 अंकों के साथ 6 स्थान का छलांग लगाते हुए 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।