spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

टी20 विश्न कप 2024 के लिए बड़ी खबर, इन दो टीमों ने किया क्वालिफाई

नेपाल और ओमान की टीम ने 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। नेपाल की टीम ने यूएई को 8 विकेट से तो ओमान की टीम ने बहरीन को 10 विकेट से हराकर ये मुकाम हासिल किया है। नेपाल की टीम ने 2014 में आखिरी बार टी20 विश्वकप खेला था। वहीं ओमान ने साल 2016 और 2021 में टी20 विश्वकप में खेला था।

T20 World Cup 2024: नेपाल और ओमान क्रिकेट टीम की निकल पड़ी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई

ऐसे किया क्वालिफाई

टी20 विश्वकप एशिया क्वॉलीफायर टूर्नामेंट का आयोजन नेपाल में हो रहा है। 30 अक्टूबर को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से 6 टीमें बाहर हो गई हैं। फाइनल में पहुंची नेपाल और ओमान का मुकाबला रविवार को कीर्तिपुर में होगा।

यहां होगा अगला टी20 विश्वकप

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 20 टीमें भाग लेंगी, जिसमें कुल 55 मैच खेले जाएंगे।

अब तक इन टीमों ने किया क्वालिफाई

अब तक 18 टीमें क्वालिफाई कर लिया है। मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका पहले ही क्वालिफाई है इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, पपुआ न्यू गिनी और अब नेपाल और ओमान इस विश्वकप में खेलेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts