spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 11 रनों से हराया, वार्नर तीनों फॉर्मेंट में 100 मैच खेलने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई

होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 11 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 214 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था।
पहले टी20 में जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतक लगाया। उनके अलावा जोश इंग्लिस 39 और टिम डेविड 37 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। उन्होंने 36 बॉल की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। जोश इंग्लिस ने 25 बॉल पर पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 39 रन की पारी खेली।
अच्छी शुरुआत के बाद भी हारी वेस्टइंडीज
टिम डेविड ने 17 बॉल पर 37 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। मेहमान वेस्टइंडीज की तरफ से रसेल के अलावा अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट झटके। जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक विकेट मिला। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन टीम इस टारगेट को चेज नहीं कर सकी। पहले विकेट क लिए ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स के बीच 89 रन की साझेदारी हुई।
वार्नर ने हासिल की ये खास उपलब्धि
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्पा ने तीन विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस को दो सफलताएं मिली। शॉन एबट, ग्लेन मैक्सवेल और जेसन बेहरेनडॉर्फ को एक-एक विकेट मिला। वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं इस मामले में दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले भारत के विराट कोहली और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर यह कारनामा कर चुके हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts