- विज्ञापन -
Home Tech कमाल की है ये Realme Smartwatch, जानिए इसके फीचर्स और कब होगी ये...

कमाल की है ये Realme Smartwatch, जानिए इसके फीचर्स और कब होगी ये लॉन्च

- विज्ञापन -

ज्यादा नहीं सिर्फ दो दिन का ही इंतजार करना है और फिर स्मार्टवॉच हो जाएगी लॉन्च।भारत में  6 सितंबर को रियलमी की नई स्मार्टवॉच धूम मचाने आ रही है। दरअसल Realme अगले दो दिनों में अपनी नए वॉच  Watch 3 Pro  को लॉन्च करने जा रही है। वॉच के साथ कंपनी Realme C33 और Buds Air 3S को भी पेश करेगी। वैसे लॉन्च से कुछ दिन पहले ही Realme Watch 3 Pro को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे इसके फीचर्स और कीमत का खुलासा हो गया है। स्मार्टवॉच के बड़े AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, बिल्ट-इन GPS जैसे कई तरह के फीचर्स के साथ आने की पुष्टि की गई है। वॉच की बैटरी लाइफ 10 दिन की रहेगी। इस वॉच की कीमत 69डॉलर यानि 5,499 रुपये लिस्ट की गई है। साथ ही ये दो कलर ग्रे और ब्लैक में मिल सकेगी। 

ये है बेसिक स्पेसिफिकेशन
फ्लिपकार्ट पर जिस तरह से वॉच की लिस्टिंग की गई है उसके अनुसार Realme Watch 3 Pro में 1.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। 

यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फंक्शनलिटी के लिए भी सपोर्ट करेगा।

बात वॉच के डिज़ाइन की करें तो ये काफी सिंपल लगता है, इसमें एक रैक्टेंगुलर डायल है और सिलिकॉन स्ट्रैप मिलेगा।

Realme Watch 3 Pro को यूनिसेक्स वॉच के रूप में लॉन्च किया जाएगा, यानी इसे Male और Female दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

वॉच में एक्सेलेरोमीटर और हार्ट रेट सेंसर और ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।

 ये फीचर आपको अपनी स्मार्टवॉच पर कॉल नोटिफिकशन की परमिशन के साथ-साथ इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन की मदद से  कॉलिंग करने की भी सुविधा देगा।

बता दें कि कंपनी का दावा है कि इस स्मार्ट वॉच का बैटरी लाइफ एक बार चार्ज करने के बाद 10 दिनों रहेगी । हालांकि वॉच को फुल चार्ज होने में लगभग 150 मिनट का समय लगेगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version