spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ट्विटर में जल्द ही जुड़ जाएगा ये नया फीचर, पहले पेड सब्सक्राइबर्स को मिलेगी सुविधा

वर्तमान समय में ट्विटर अपनी बात रखने का एक बेहतर माध्यम है। अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। ट्विटर जल्द ही अपने यूजर्स को ‘एडिट ट्वीट बटन’ का फीचर देने जा रहा है। ट्विटर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से जानकारी दी है कि अभी इस फीचर की टेस्टिंग पर काम चल रहा  है। ट्विटर ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि “अगर आपको कोई एडिट ट्वीट दिखाई देता है तो ऐसा इसलिए है, क्योंकि हम एडिट बटन का टेस्ट कर रहे हैं।”

इन्हे मिलेगी  ‘एडिट बटन’ की सुविधा
 ‘एडिट बटन’ फीचर की सुविधा सबसे पहले ब्लू सब्सक्राइबर्स यानी पेड सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल ट्वीट किए गए कंटेंट को एडिट नहीं किया जा सकता है। ट्वीट में कुछ एडिट करना होता है तो उसे डिलीट कर नया ट्वीट करना पड़ता है। ट्विटर का कहना है कि ये सबसे ज्यादा डिमांडिंग फीचर है। ट्विटर ने ये भी बताया है कि वो टेस्टिंग के साथ-साथ ये भी चैक कर रहे हैं कि यूजर्स कैसे इस फीचर्स का मिसयूज कर सकते हैं।
बता दें कि फीचर्स के आने से पहले ही कई तरह की बाते हो रही है जैसे कि इसके लिए आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। इसे लेकर दावा ये भी किया जा रहा है कि  एडिट ट्वीट फीचर के लिए अमेरिका में यूजर्स को हर महीने करीब 400 रुपए चुकाने पड़ सकते हैं।

इस तरह काम करेगा ‘एडिट ट्वीट बटन’
जान लें कि ‘एडिट बटन’ फीचर के जरिए यूजर्स ट्वीट को 30 मिनट तक ही एडिट कर सकेंगे, इसके बाद ट्वीट को एडिट करने की परमिशन नहीं दी जाएगी। पब्लिश्ड ट्वीट में लेबल, टाइमस्टैम्प और एडिट ट्वीट्स आइकन जैसे आइडेंटिफायर्स होंगे जो ये बताने में मदद करेंगे कि ट्वीट को एडिट किया गया है। इसके अलावा ट्विटर यूजर्स ये भी देख सकेंगे कि ओरिजिनल कंटेंट में क्या-क्या चेंजेस किए गए हैं।

बता दें कि ट्विटर के 320 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। इनमें से पिछले कई दिनों से कई यूजर्स प्लेटफॉर्म से अपने फीचर्स में ‘एडिट ट्वीट बटन’ जैसे ऑप्शन को एड करने की डिमांड कर रहे थे। हालांकि यूजर्स के बार-बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद, ट्विटर ने लंबे समय तक ऐसा करने से इनकार कर दिया था। लिहाजा अब इस पर काम किया जा रहा है और जल्द ही ये फीचर ट्विटर में जुड़ जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts