spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अगर आप भी करते हैं Google Chrome का इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान, कहीं भारी ना पड़ जाए इसका इस्तेमाल

 

दुनियाभर के  सबसे लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर्स की लिस्ट में Google Chrome का नाम भी शामिल है और जहां तक बात है इसके इस्तेमाल की तो वो  आप भी करते होंगे। बता दें कि गूगल का ये इंटरनेट ब्राउजर अलग-अलग एक्सटेशंस को सपोर्ट करता है और इनकी मदद से यूजर्स का एक्सपीरीयंस बेहतर किया जाता है। इसके अलावा कई एक्ट्रा फीचर्स मिलने लगते हैं और इन्हें इंस्टॉल करना भी आसान होता है। लेकिन अब परेशानी की बात ये है कि इनकी मदद से डाटा चोरी का पता चला है।

दरअसल साइबर सुरक्षा कंपनी मैकएफी ने ऐसा दावा किया है कि जिसके बाद  क्रोम ब्राउजर इस्तेमाल करने वालों की चिंता बढ़ गई है। कंपनी का है कि गूगल दावा है कि क्रोम एक्सटेशंस की मदद से 14 लाख से ज्यादा यूजर्स का डाटा चोरी किया गया  है और यूजर्स को इसकी भनक तक नहीं लगी। डाटा चोरी यहीं नहीं रुकी बल्कि ये एक्सटेंशंस शॉपिंग वेबसाइट्स की कुकीज में बदलाव कर यूजर्स को ट्रैक भी करते थे।

डाटा चोरी के लिए ये हैं जिम्मेदार

क्रोंम में जो एक्सटेशंस यूजर्स का डाटा चोरी कर रहे हैं उन्हें लाखों बार डाउनलोड किया गया है। इन एक्सटेशंस में नेटफ्लिक्स पार्टी, नेटफ्लिक्स पार्टी 2, फुल पेज स्क्रीनशॉट, कैप्चर- स्क्रीनशॉटिंग और ऑटोबाय फ्लैश सेल्स शामिल हैं।  इनकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों के साथ अलग-अलग जगह बैठकर भी एकसाथ वीडियोज देख सकते थे।

ऐसे करते थे डाटा चोरी 

रिपोर्ट के अनुसार एक्सटेंशंस यूजर्स का ब्राउजिंग डाटा चोरी करने के लिए मल्टीपर्पज स्क्रिप्ट की मदद से डाटा अटैकर के कंट्रोल वाले डोमेन में ट्रांसफर कर दिया जाता था। इससे हर बार यूजर के नए URL पर उसका ब्राउजिंग डाटा अटैक करने वाले को मिल जाता था। इस डाटा की मदद से यूजर ID, डिवाइस की लोकेशन, लोकेशन और इनकोडेड रेफरल URL जैसी जानकारी शामिल होती थी।

अब अगर आप भी इस तरह की एक्सटेंशंस में से किसी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे  डिलीट कर दें ताकि आपका डाटा चोरी होने से बच सके। नेटफ्लिक्स पार्टी, नेटफ्लिक्स पार्टी 2 और ऑटोबाय फ्लैश सेल्स एक्सटेंशंस को क्रोम वेब स्टोर से हटाया गया है बाकी अब भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts