spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ऐपल वॉच ने बचाई युवक की जान, जानिए आखिर कैसे हुआ ये करिश्मा

फिटनेस और फैशन में डूबे लोग ट्रेंड के चलते स्मार्टवॉच की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। अपनी पर्सनेलिटी को निखारने के साथ-साथ ये वॉच या वियरेबल्स फिटनेस के बारे में भी काफी अपडेट देते रहते है। लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि पर्सनेलिटी को निखारने और फिटनेस के साथ-साथ ये वॉच आपकी जान भी बचा सकते हैं। जी हां, बिल्कुल ठीक सुना है आपने कि ये स्मार्ट वियरेबल्स जान भी बचा सकते हैं। दरअसल मामला Apple Watch से जुड़ा है, जिसकी वजह से लंदन में रहने वाले एक युवक को दिल की बीमारी का पता चला और उसकी जान बचाई जा सकी।

आपको बता दें कि ऐपल वॉच में  ECG सेंसर होता है जिससे इस युवक को अलर्ट्स मिले कि उसका हार्ट रेट करीब 3000 बार बहुत ही कम हुआ। एक रिपोर्ट के मुताबिक डेविड नाम के इस युवक के दिल की धड़कनें अस्पताल में 48 घंटे के टेस्टिंग पीरियड में करीब 138 बार रुकीं। जांच के बाद पता चला कि उनके दिल में एक बड़ा ब्लॉकेज है जिसकी वजह से उनकी जान जा सकती थी। डेविड का हार्ट रेट 30bpm  तक कम हो रहा था जबकि ये 60 से 100bpm के बीच होती है।

जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनके हार्ट में एक बड़ा ब्लॉकेज है। इसके बाद  डेविड का ऑपरेशन कर उनके शरीर में पेसमेकर लगाया गया ताकि दिल की धड़कनें सामान्य रखी जा सकें और मौजूदा खतरे से छुटकारा मिले। वैसे एक दिल छु लेने वाली बात ये भी है कि ये वॉच डेविड को उनकी पत्नी ने गिफ्ट में दी थी। इसके बाद डेविड ने कहा था कि वो इस वॉच को सिर्फ चार्जिंग के लिए निकालेंगे बाकी वक्त वो इसे पहनकर रखेंगे। 

पहले भी ऐपल वॉच बचा चुकी है जान

 iOS 16 और WatchOS 9 अपडेट के साथ वॉच में कई नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे। इन फीचर्स के बाद ये वॉच स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े 17 पैरामीटर्स की निगरानी करेगी। इसमें दिल से जुड़ी परेशानी, नींद, महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए इसका इस्तेमाल बेहतर ढंग से किया जा सकेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts