- विज्ञापन -
Home Tech सोच रहे हैं iPhone 11, 12 और 13 खरीदने की, तो खरीदने से...

सोच रहे हैं iPhone 11, 12 और 13 खरीदने की, तो खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें ये रिपोर्ट

- विज्ञापन -

iPhone की कोई भी सीरीज लॉन्च होने वाली होती है कि यूजर्स का इंतजार बढ़ना शुरु हो जाता है। इस बार iPhone 14 लॉन्च होने वाला है और दुनियाभर में इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन iPhone 14आने के बाद कई आईफोन यूजर्स को तगड़ा झटका लग सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि नए आईफोन आने के बाद ऐप्पल कई मौजूद आईफोन मॉडल को बंद कर सकता है। हालांकि वो मॉडल्स कौन-सा होंगे अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अगर आप कोई मौजूदा मॉडल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है वरना कहीं ऐसा न हो कि बाद में फछताना पड़ जाए। कुछ रिपोर्टस के मुताबिक हिंट दिया गया है कि ऐप्पल iPhone 14 के लॉन्च के बाद पुराने आईफोन को बंद कर सकता है खासतौर से iPhone 11, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 12 mini को बंद कर सकता है।  

Apple iPhone 11 को इसलिए बंद कर सकता है क्योंकि ये नए iPhone SE 3 की बिक्री में कटौती करता है साथ ही इशकी एक वजह ये भी है कि iPhone 11 5G का सपोर्ट नहीं करता है। कंपनी के पिछले पैटर्न को देखें तो ये सुझाव दिया जाता है कि Apple iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को भी बंद  किया जा सकता है। देखा जाए तो 2019 में प्रो और प्रो मैक्स मॉडल के लॉन्च होने के बाद से ऐप्पल ने अपने किसी भी प्रो वर्जन को एक साल से ज्यादा समय तक नहीं रखा है।
इतना ही नहीं ऐप्पल नए बड़े iPhone 14 Max या Plus के बारे में iPhone 14 mini को नहीं बचाना चाहेगा क्योंकि मिनी वर्जन उम्मीद के हिसाब से बिक्री के आंकड़े देने में ठीक साबित नहीं रहा। इसलिए कंपनी इसे भी बंद कर सकती है। 

आपको बता दें कि ऐप्पल की फ्लैगशिप सीरीज में iPhone 12 पहला 5G फोन था जबकि इससे पहले Apple ने 4G सर्विसेस की पेशकश जारी रखी। इतना ही नहीं, इस iPhone 12 सीरीज में पहला मिनी आईफोन देखा गया था जिसमें स्टैंडर्ड iPhone 12 की तरह एक छोटे साइज में स्पेसिफिकेशन थे। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version