spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

5G Network: एक साल में पांच सौ शहरों में 5G सेवा देने की तैयारी, इन स्मार्टफोन में नहीं चल पाएंगी 5जी सेवाएं

5G Network: देश में 5G मोबाइल सेवाओं के Testing सफल रहने के बाद इन्हें शुरू करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। अब तैयारी ये है कि अगले एक साल के अंदर देश के पांच सौ शहरों में 5जी सेवाएं शुरु कर दी जाए। Cellular Oprator Association Of India यानी  COAI का ये कहना है कि जल्द ही सेवाएं शुरू करने की तारीख घोषित की जाएगी।

डाटा की स्पीड में होगी तेजी

COAI के मुताबिक  5G  सेवाओं के परीक्षण सफल रहे हैं और  जो अड़चनें आई थी उन्हें दूर किया जा रहा है। जल्द ही कुछ शहरों में इनकी शुरूआत होगी। इन सेवाओं के शुरू होने के बाद कई किस्म की चुनौतियां पैदा होंगे। 5G सेवाओं से डाटा की स्पीड सौ गुना तक बढ़ जाएगी।

मौजूदा स्मार्ट फोन में पाएगी ये सेवा

5G सेवाओं के लिए नए स्मार्ट फोन लेने होंगे। मौजूदा स्मार्ट फोन में 5जी सेवाएं नहीं चल पाएंगी। फिलहाल 5जी सेवा युक्त स्मार्ट फोन की कीमत कम से कम 20 हजार रुपये है। इसलिए कम कीमत के स्मार्ट फोन देश में बनाने होंगे। 

4G मोबाइल सेवा के जरिये 5G मोबाइल सेवा पर बात नहीं की जा सकती है।
5जी सेवाओं को दो विकल्पों के साथ शुरू किया जा सकता है।
एक स्टैंड एलोन
दूसरा नान स्टैंट एलोन।
स्टैंड एलोन में सिर्फ 5जी सेवाएं चलेंगी।
नान स्टेंड एलोन में 5जी के साथ 4 जी भी चलेंगी। 

हर 300 मीटर पर एक छोटे टावर की जरूरत

बता दें कि 5G नेटवर्क के साथ एक चुनौती ये भी है कि अभी तीन किमी पर एक टावर है, लेकिन 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए हर तीन सौ मीटर की दूरी पर एक छोटे टावर की जरूरत होगी। इसके लिए मौजूदा बिजली या टेलीफोन के खंभों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें एक छोटा एंटीना फिट किया जाएगा, लेकिन इस एंटीना को हर समय बिजली की जरूरत होती है, जिसके इंतजाम अलग से करने होंगे।

 चीनी उपकरणों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं

COAI की तरफ से ये भी कहा गया है कि 5जी मोबाइल नेटवर्क में चीनी उपकरणों के इस्तेमाल नहीं होंगे। इसके लिए अलग से उपकरण यूरोपीय देशों से मंगाये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी 5जी सेवाएं शुरू करने के बाद बिल प्लान में बढ़ोत्तरी करेंगी, लेकिन ये कितना होगा, अभी कहना मुश्किल है।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts