- विज्ञापन -
Home Tech AC Buying Guide: नया एसी खरीदने से पहले इन बातों का रखें...

AC Buying Guide: नया एसी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, कहीं पछताना ना पड़े

Air Conditioner

AC Buying Guide: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और जाहिर सी बात है कि एसी की डिमांड में इजाफा होने लगता है। अगर आप भी एक नया एसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। इसमें विंडो और स्पिलिट के बीच सही चुनाव करना भी एक ऑप्शन है ।

स्पलिट या विंडो AC?

- विज्ञापन -

एसी खरीदने से पहले ये सुनिश्चुचित कर लें कि आपके कमरे का साइज क्या है। देखा जाए तो विंडो एसी से शोर ज्यादा होता है और इसका वजन भी ज्यादा होता है। अगर आपके कमरे में बड़ी खिड़कियां नहीं हैं, तो स्प्लिट एसी खरीदना सही होगा। इसके अलावा स्प्लिट एसी लगाने पर कमरा ज्यादा खूबसूरत नजर आता है।

स्टार रेटिंग चेक कर लें

किसी भी एसी का टन उसकी कूलिंग कैरेसिटी को दर्शाता है। अगर आपके कमरे का साइज ज्यादा बड़ा है तो आपको ज्यादा टन की एसी लगानी चाहिए। अगर आपका कमरा 120 वर्ग फीट कमरे का है तो 1 टन एसी, अगर आपका कमरा 180 वर्ग फीट है तो 1.5 टन एसी और 250 वर्ग फीट कमरे के लिए 2 टन एसी खरीदना चाहिए।

कितने स्टार एसी खरीदें?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादा स्टार रेटिंग वाले एसी महंगे होते हैं क्योंकि ये ज्यादा बिजली की बचत करते हैं। देखा जाए तो हर साल चार-पांच महीने के लिए रोजाना 7 घंटे एसी चलाना है तो 5 स्टार रेटिंग एसी सही रहेगा। अगर आपका एसी रोजाना 2 से 3 घंटे चलता है तो 1, 3 या फिर 5 स्टार रेटिंग एसी खरीदना चाहिए।

इन्वर्टर या नॉन-इन्वर्टर एसी

आमतौर पर इन्वर्टर तकनीक स्प्लिट एसी से जुड़ी होती है लेकिन कुछ विंडो एसी पर भी ये सुविधा मिल सकती है। अगर आप रोजाना अपने कमरे में एसी चलाते हैं तो इन्वर्टर एसी खरीदना ही ठीक रहेगा।

वारंटी और रिटर्न पॉलिसी

जब भी एसी खरीदें तो ध्यान रखें कि इसकी वारंटी कितनी दी जा रही है। क्योंकि कई बार लोग एसी की वांरटी को नजरअंदाज कर देते हैं जिसका खामियाजा बाद में भुगतना पड़ता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version