spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Old Cooler Repair Tips: जंग लगे हुए कूलर के सामने AC हो जाएगा फेल, बर्फ जैसी ठंडक मिलेगी

Old Cooler Repair Tips: भारत में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, ऐसे में घरों में कूलर और एसी का इस्तेमाल शुरू हो चुका है हालांकि जिन लोगों के पास पुराने कूलर हैं उनके लिए समस्या है कि पुराना जंग लगा हुआ कूलर अब पहले जैसी ठंडक नहीं करता है। ऐसे में लोग पुराने वाला कूलर कबाड़ में फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कबाड़ में पड़ा हुआ कूलर आपके घर को बर्फ जैसा ठंडा कर सकता है। अगर आपको ये बात मजाक लग रही है तो आप बता दें कि ये सच में किया जा सकता है।

इन चीजों का ध्यान जरूरी

अगर आपका कूलर पुराना है तो आपको सबसे पहले कूलर का पंप चेक करना चाहिए क्योंकि ये कूलर का अहम हिस्सा है जिसकी बदौलत कूलर के हर हिस्से तक पानी की सप्लाई होती है और कूलर ठंडी हवा देता है। वैसे तो कूलर के इस पंप को मार्केट से 200 में खरीदा जा सकता है जो करीब 2 साल आसानी से चल जाता है। खास बात है कि ये यूज एंड थ्रो पंप होता है। वैसे ये काफी किफायती है जिस कारण खराब होने पर बिना जेब पर बोझ डाले आप इसे खरीद सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-बिजली से नहीं पानी से जलेगा ये लैंप, 45 दिन तक खत्म नहीं होती है रोशनी

 

 

-बता दें कि आजकल मार्केट में कूलर लिक्विड आते हैं जिनके इस्तेमाल से वाटर टैंक में वाटर टैंक में किसी तरह की गंदगी जमा नहीं होती और पानी साफ रहता है ऐसे में ठंड के साथ ही बीमारियों और मच्छरों से भी राहत मिल जाती है।

-अगर आप कूलर से ठंडी हवा लेना चाहते हैं तो इसके मेन फैन की सर्विस करवाना ना भूलें क्योंकि इसमें किसी तरह की समस्या आती है तो कूलर खराब हो जाता है। ध्यान रखे कि हर गर्मियों के सीजन से पहले इसकी सर्विस करवाना बेहद जरूरी है जिससे पूरे सीजन कूलर बिना रुके काम कर सके।

-इसके साथ ही ध्यान रखें कि आपको कूलर की बॉडी जरूर चेक करानी चाहिए। अगर किसी कारणवश इसमें लीकेज है तो तुरंत ही रिपेयर करवा लें क्योंकि इससे आपको मनचाही कूलिंग नहीं मिल पाती है और कूलर डिब्बा बन जाता है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts