Acer Swift Go 14: भारतीय मार्केट में लैपटॉप की डिमांड कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में कई लैपटॉप (Best Laptops) निर्माता कंपनियां अपने नए फीचर्स से लैस लैपटॉप को बाजार में उतारती रहती हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही एक जबरदस्त लैपटॉप के बारे में जिसे हालही में मार्केट में लॉन्च किया गया है. जी हां दरअसल एसर (Acer) ने हालही में एक नया लैपटॉप Acer Swift Go 14 को बाजार में उतार दिया है. इस लैपटॉप में यूजर्स को करीब 12 घंटे से भी ज्यादा का बैटरी बैकअप दिया गया है.
Acer Swift Go 14 Features
आपको बता दें कि Acer Swift Go 14 में 14 इंच की आईपीएस टच डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है जो 1.5K रिजॉल्यूशन देता है. इसके अलावा इसमें एआई फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे इसमें एसर Alterview और एसर एआई जोन दिया गया है जो आपको इंप्रूव्ड ऑडियो और वीडियो क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम है.
वहीं बेहतरीन वीडियो क्लाविटी के लिए विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट और एसर प्यूरिफाइडव्यू का भी प्रयोग किया गया है. साथ ही ये लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा 5 और अल्ट्रा 7 प्रोसेसर से लैस है.
Acer Swift Go 14 with up to Intel Core Ultra 7 processor launched in India https://t.co/VG394E94w2 pic.twitter.com/xD0XPOwMXx
— FoneArena Mobile (@FoneArena) January 30, 2024
इतना ही नहीं लैपटॉप में 16 जीबी LPDDR5X रैम के साथ 512 जीबी SSD स्टोरेज भी प्रदान कराई गई है. इसके साथ ही इसमें वर्चुअल मीटिंग के दौरान यूजर इंटरेक्शन को आसान बनाने के लिए एसर क्विकपैनल और लाइफकनेक्ट जैसे एआई फीचर्स भी मौजूद हैं. कंपनी के अनुसार ये लैपटॉप एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 12.5 घंटों तक का बैकअप देने में सक्षम है.
वहीं ये लैपटॉप 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में 1 यूएसबी 3.2 पोर्ट, पावर-ऑफ चार्जिंग सपोर्ट के साथ 1 यूएसबी 3.2 जेनरेशन 1 पोर्ट और डीसी-इन के साथ 1 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
क्या है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसर ने अपने इस प्रीमियम लैपटॉप की कीमत 84,999 रुपए रखी है. ऐसे में इस लैपटॉप को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी आसानी से खरीद सकते हैं.