- विज्ञापन -
Home Tech Samsung Galaxy के इन ईयरबड्स में मिलता है AI फीचर, जानें क्या...

Samsung Galaxy के इन ईयरबड्स में मिलता है AI फीचर, जानें क्या होते हैं बेनिफिट्स

Samsung Galaxy
Image Credit- Samsung

Samsung Galaxy: दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) यानी एआई काफी तेजी से विस्तार कर रही है. ऐसे में एआई लोगों के दिन-प्रतिदिन की जरुरत बनता जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही ईयरबड्स के बारे में जिन्में यूजर्स को एआई फीचर मिल जाता है. दरअसल Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन में गैलेक्सी एआई फीचर्स (Samsung Galaxy AI) को शामिल किया और कंपनी ने अपने ईयरबड्स (Samsung Earbuds) में भी एआई फीचर्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है.

सैमसंग के ईयरबड्स

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि सैमसंग ने ओटीए अपडेट के माध्यम से Galaxy Buds Pro 2, Galaxy Buds 2 और Galaxy Buds FE में Galaxy AI फीचर्स को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. अब इन ईयरबड्स में इस नए एआई फीचर आने के बाद यूजर्स अब ईयरबड्स में ही लाइव ट्रांसलेशन और एक्सप्लेशन जैसी सुविधाओं का आनंद उठा पाएंगे. हालांकि अभी यह सुविधा सिर्फ उनको मिलेगी जिनके पास सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज स्मार्टफोन मौजूद है.

क्या है इंटरप्रेटर फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने इंटरप्रेटर फीचर को भी अपने डिवाइस में इंट्राड्यूस किया है. इस फीचर की मदद से जहां दो यूजर्स एक गैलेक्सी बड्स मॉडल के साथ और दूसरा गैलेक्सी एस 24 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ भी आपस में बात करेंगे तो उन्हें एक-दूसरे का लाइव ट्रांसलेशन सुनाई दे पाएगा.

सीधी भाषा में बताएं तो एक कॉल पर दो लोग हैं तो दोनों के पास गैलेक्सी एआई वाले ये दोनों सैमसंग डिवाइस होना जरूरी नहीं है तभी दोनों ही लोग इस फीचर का फायदा उठा पाएंगे. वहीं एआई फीचर को धीरे-धीरे सभी डिवाइसों में भी जल्द ही रोलआउट किया जाएगा.

इस फीचर के आने के बाद से ही टेक्नोलॉजी का लेवल काफी बढ़ जाएगा. ऐसे में लोग अब ईयरबड्स के जरिए ही लोगों से बॉत और अपने बाकी काम कर सकेंगे.

- विज्ञापन -
Exit mobile version