spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Air Conditioner: दो नहीं बल्कि चार तरह के होते हैं एसी, देख लें आपके लिए कौन सा है बेस्ट

Air Conditioner: गर्मी के मौसम में एसी के बिना बिजली से राहत नहीं मिलती है। गर्मी आते ही कुछ लोग एसी खरीदने का प्लान कर रहे होंगे और आपको लग रहा होगा कि मार्केट में Split और Window एयर कंडीशनर्स के ही मौजूद हैं। लेकिन आप गलत हैं क्योंकि मार्केट में दोनों ऑप्शंस के अलावा मार्केट में और भी कई वैरायटी भी मौजूद हैं जिनके बजट में भी अच्छा-खासा अंतर है। इन एसी के डिजाइन और काम करने के तरीके में भी फर्क है। अगर आप इन एसी के बारे में नहीं जानते तो आज हम इन एयर कंडीशनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ये है एयर कंडीशनर की लिस्ट…

स्प्लिट एयर कंडीशनर

पहला है स्प्लिट एयर कंडीशनर जो दो यूनिट से मिलकर बना होता है। इस एसी में पहला इनडोर यूनिट होता है जो आपके घर के कमरों में लगाया जाता है और दूसरा आउटडोर यूनिट होता है जो घर के बाहर रखा जाता है। अगर कीमत की बात करें तो 28000 से लेकर 50000 तक खरीद सकते हैं।

विंडो एयर कंडीशनर

दूसरा होता है विंडो एयर कंडीशनर जिसमें सिंगल यूनिट होता है। इस एसी को आप अपने घर के कमरे में लगवा सकते हैं, लेकिन ये काफी हैवी ड्यूटी होता है। इस एसी को 25000 से लेकर 30000 के बीच खरीद सकते हैं।

पोर्टेबल एयर कंडीशनर

स्पलिट और विंडो के आलावा बाजार में पोर्टेबल एयर कंडीशनर भी आते हैं। पोर्टेबल एसी स्प्लिट एयर कंडीशनर जितने ही महंगे होते हैं। यानि आप इन्हे 35000 से 40000 के बीच खरीदा जा सकता है। इन एसी की एक खासियत ये है कि आप एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले जा सकते हैं। आमतौर पर पोर्टेबल एसी का इस्तेमाल घर या ऑफिस कहीं भी आसानी से कर सकते हैं।

टेबल एयर कंडीशनर

टेबल एयर कंडीशनर असल में ऐसा फैन होता है जिसमें आप ड्राई आइस डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कूलर आसानी से यूएसबी से पावर लेकर चल सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts