- विज्ञापन -
Home Tech Air Conditioner Under 40000: 40 हजार से भी कम कीमत में मिल...

Air Conditioner Under 40000: 40 हजार से भी कम कीमत में मिल रहे बेहतरीन एसी, गर्मियों से पहले खरीद बचाएं हजारों रुपए

Air Conditioner Under 40000
Image Credit- LG

Air Conditioner Under 40000: देश में गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में लोग एसी (Best AC) और कूलर (Cooler) की भी खरीददारी करना शुरू कर देते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ शानदार एयर कंडिशनर (Best Air Conditioner) के बारे में जिन्हें आप 40 हजार रुपए से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं अभी एसी खरीद कर आप अपने हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं. इस लिस्ट में एलजी (LG) से लेकर कैरियर (Carrier) के एसी भी मौजूद हैं.

Air Conditioner Under 40000 Carrier

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि कैरियर का ये 3 Star AI फ्लेक्सीकूल इन्वर्टर स्प्लिट एसी मार्केट में काफी डिमांड रहता है. ये एसी एडजस्टेबल मोड्स के साथ आता है. असल में इस एसी की कीमत 67,790 रुपए है लेकिन ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर इस एसी पर 48 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दियाजा रहा है जिसके बाद आप इसे महज 34,990 रुपए में खरीद सकते हैं. साथ ही इसमें आप कूलिंग, वॉर्म, हाई कूलिंग आदि मोड्स एडजस्ट कर सकते हैं.

LG Air Conditioner

एलजी का एसी भी 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इस एसी की असल कीमत 78,990 रुपए है लेकिन अमेजन पर इस एसी पर लोगों को करीब 53 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके बाद आप इसे मात्र 37,490 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं ये एसी टू-वे स्विंग, एचडी फिल्टर, एंटी वायरस प्रोटेक्शन के साथ आता है.

Panasonic AC

पैनासेनिक का 1.5 टन का एसी भी मार्केट में काफी डिमांड में रहता है. इस एसी की भी असल कीमत करीब 55,400 रुपए है लेकिन आप इसे 33 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 36,990 रुपए में खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस गर्मी में कोई नया एसी खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर चल रहे इन ऑफर्स का लाभ उठा कर सस्ते में एसी खरीद सकते हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version