- विज्ञापन -
Home Tech Airpods Walkie-Talkie: इस डिवाइस में मिल रहे फीचर को जानकर रह जाएंगे हैरान!...

Airpods Walkie-Talkie: इस डिवाइस में मिल रहे फीचर को जानकर रह जाएंगे हैरान! Walkie-Talkie की तरह करते हैं काम

- विज्ञापन -

Airpods Walkie-Talkie: Airpods  हमेशा ट्रेंड में रहते हैं और कई लोग Airpods खरीद तो लेते हैं लेकिन उन्हे इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। ऐसे में हम आपको Airpods के नए फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही ये भी बताएंगे कि Airpods में मिलने वाले Hole का आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि Airpods के फीचर्स ही इसे अलग बनाते हैं।

एयरपोड्स का होल होता है काम का

बता दें कि Airpods के नीचे की तरफ एक Hole होता है और कई लोगों को इसके बारे में नहीं पता है। वैसे Wire वाले Earphones में यहां Wire होती है जबकि Airpods में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। इसमें मिलने वाले Holes में Microphone होता है और Airpods में यहीं से आवाज कैद होती है। वैसे जब भी आप कोई कॉलिंग करते हैं तो यहीं से आवाज सामने जाती है।

दरअसल Airpods के स्पीकर के पीछे भी एक Hole होता है और इस स्पीकर का काम Vibration में सुधार करना होता है। आप देखेंगे कि अगर आप इसे टच करते हैं तो Airpods के साउंड पर फर्क पड़ता है। यही कारण है कि Apple ने स्पीकर्स के पीछे Hole दिया है जिससे साउंड क्वालिटी बेहतर हो सकती है।

वैसे Airpods के पीछे की तरफ से एक और छोटा-सा Hole नजर आता है जो Microphone की तरह काम करता है और Wire Earbuds में भी ये Microphone दिया जाता है। यहां पर एक सेंसर भी फिट किया जाता है जिसकी मदद से आप कोई भी सॉन्ग या फीचर सेट करते हैं तो इस सेंसर पर ही टच करना होता है।

वैसे देखा जाए तो आमतौर पर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version