- विज्ञापन -
Home Tech Airtel Xstream AirFiber 1TB तक इंटरनेट डेटा के साथ आया नया एनुअल...

Airtel Xstream AirFiber 1TB तक इंटरनेट डेटा के साथ आया नया एनुअल प्लान, जानें कितनी है कीमत

Airtel Xtreme AirFiber
Image Credit- Airtel

Airtel Xstream AirFiber: देश की प्रचलित टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने हालही में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर (Airtel Xstream AirFiber) के लिए एक एनुअल प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स भी मुहैया करा रही है. जी हां दरअसल Airtel की एक्स्ट्रीम एयरफाइबर सर्विस अब 12 महीने के सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के साथ आ गई है. हालांकि अभी इस प्लान को कंपनी ने कुछ चुनिंदा सर्कल्स में लागू किया गया है.

Airtel Xstream Fiber

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि एयरटेल ने इस नए प्लान को नोएडा और गाजियाबाद के कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया है. अब 12 महीने के Xstream AirFiber प्लान के साथ भी सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. Bharti Airtel 5G FWA सर्विस 100Mbps इंटरनेट स्पीड वाले कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले 6 महीने वाले प्लान की कीमत 6,675 रुपए है जिसमें जीएसटी और 1000 रुपए इंस्टॉलेशन भी लगते हैं. वहीं अब कंपनी ने 12 महीने वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत कंपनी ने 11,314 रुपए रखी है. वहीं इस कीमत में सभी तरह के कॉस्ट शामिल हैं. वहीं इसमें यूजर को कोई इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं देना होगा.

इस प्लान के तहत यूजर 1TB तक डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं डेटा समाप्त होने की स्थिति में 2Mbps तक स्पीड गिर जाती है. साथ ही Airtel Xstream AirFiber में यूजर को 100Mbps तक स्पीड मिल जाती है. हालांकि अगर आपके एरिया में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर की सुविधा है तो वह एयरफाइबर से बेहतर मानी जाती है.

ऐसे में अगर आप भी एयरटेल के यूजर हैं तो आपके लिए एक भी यह एक साल का प्लान कई सारे बेनिफिट्स लेकर आया है. साथ ही ये एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि इसमें यूजर्स को कोई भी इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना होता है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version