Alexa: अमेजन Alexa एक ऐसा डिवाइस है जिसका काम वॉइस असिस्टेंट के तौर पर किया जाता है और इंटरनेट की मदद से इससे घर में इस्तेमाल होने वाले अप्लायंसेज चला सकते हैं। साथ ही अपनी किसी भी कन्फ्यूजन को क्लियर कर सकते हैं क्योंकि ये आपके सवालों का जवाब भी दे सकता है। हर तरह से इस डिवाइस को काफी यूज़फुल माना जाता है और खासतौर से उन घरों में जहां पर छोटी फैमिली होती है क्योंकि यहां पर अगर बच्चे होते हैं तो उन्हें पढ़ाई लिखाई में भी एलेक्सा से काफी मदद मिलती है लेकिन लोगों के मन में पिछले कुछ समय से एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या ये डिवाइस आपकी प्राइवेसी में सेंध लगा रहा है। और अगर ऐसा हो रहा है तो सोचने वाली बात है कि क्यों ऐसा हो रहा है और इस चीज से कैसे बचा जा सकता है। अगर आपके घर में भी कोई अलेक्सा डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है तो हम आपको इसकी सच्चाई को बताते हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल कंपनी कितना भी दावा कर लें लेकिन सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक अलेक्सा डिवाइस आपकी निजी बातों को रिकॉर्ड कर लेता है और फिर इन्हें अपने सर्वर पर भेज देता है। वैसे लोगों के लिए इस बात पर विश्वास करना थोड़ा-सा मुश्किल जरूर है लेकिन ऐसा होने की काफी संभावना है। इसके अलावा कई लोगों दावा है कि जब अलेक्सा के सामने उन्होंने किसी प्रोडक्ट के बारे में बातचीत की या फिर उसे खरीदने की इच्छा जताई तो उसके कुछ ही समय बाद उन्हें वो प्रोडक्ट अपने कंप्यूटर और अपने स्मार्टफोन पर शो होने लगा।
वैसे ऐसा सिर्फ एक ही कंडीशन में हो सकता है और वो तब है जब कोई आपकी बात सुन रहा हो और अलेक्सा ही वहां पर मौजूद हो तब इस बात की संभावना बढ़ जाती है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर इस डर से छुटकारा पाना है कि कोई आपकी बातें सुन रहा है तो आप अपने अलेक्सा डिवाइस का माइक ऑफ कर सकते हैं ताकि आपकी प्राइवेट बात कहीं भी रिकॉर्ड ना हो पाए।