Amazfit Active: भारतीय मार्केट में स्मार्टवॉच (Best Smartwatch) की काफी डिमांड रहती है. ऐसे में हालही में अमेजफिट (Amazfit) ने अपनी एक नई स्मार्टवॉच Amazfit Active को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने अमोलेड डिस्प्ले के साथ ही करीब 30 दिनों का बैटरी बैकअप प्रदान कराया है. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
Amazfit Active Specifications
आपको बता दें कि Amazfit Active स्मार्टवॉच में 1.75 इंच का बड़ा HD AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ड का रिफ्रेश रेट भी देता है. साथ ही ये डिस्प्ले 450 x 390 पिक्सल रिजॉल्यूशन प्रदान करता है. इसके अलावा इसमें ZeppOS 2.0 और Bluetooth 5.2 का भी सपोर्ट मिल जाता है. वहीं स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिया गया है.
Get ready to get moving 🏃♀️ Download the new update for your #Amazfit #Active and #StayActiveStayHealthy with even more #fitness features! Check out the comments section to see what's new 👇 pic.twitter.com/39jryCfjZe
— Amazfit India (@AmazfitIN) February 23, 2024
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो अमेजफिट के इस नई स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट, स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे शानदार हेल्थ फीचर्स दिए हुए हैं. वहीं ये स्मार्टवॉच 5ATM वॉटर रसिस्टेंस को भी सपोर्ट करती है. कंपनी ने इसमें 300एमएएच की बैटरी प्रदान कराई है. कंपनी के अनुसार ये स्मार्टवॉच एक बार फुल चार्ज पर बैटरी सेवर मोड पर करीब 30 दिनों तक काम करती है. वहीं इसमें ऐप्स और डेटा स्टोरेज के लिए 256GB स्पेस दिया गया है. इसके अलावा इसमें म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.
कितनी है कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Amazfit Active स्मार्टवॉच को कंपनी ने Midnight Black, Petal Pink, और Lavender Purple जैसे तीन रंगों में मार्केट में उतारा है. इस स्मार्टवॉच के Midnight Black और Petal Pink को 12999 रुपए में उतारा है तो वहीं इसके Lavender Purple की कीमत 13,999 रुपए तय की गई है. इस स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं.